26 दिसंबर से भारत और मेजबान ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा मुकाबला मेलबर्न के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले भारतीय तेज गेंदबाज आकाश दीप सिंह ने 22 दिसंबर को प्रैक्टिस सेशन के बाद मीडिया से बात करते हुए ट्रेविस हेड के खिलाफ टीम इंडिया के प्लान के बारे में खुलासा किया है।
इस तरीके से बॉक्सिंग डे टेस्ट में हेड को आउट करेगी टीम इंडिया
पर्थ टेस्ट में मिली जीत के बाद भारतीय टीम को एडिलेड में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट में करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। उस हार के चलते सीरीज 1-1 से बराबर हो गई। इसके बाद ब्रिस्बेन में खेला गया तीसरा मुकाबला भारी बारिश के चलते ड्रॉ पर समाप्त हुआ। ऐसे में दोनों टीमों की नजरें 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेले जाने वाले मुकाबले में जीत दर्ज करते हुए बढ़त बनाने पर होगी।
इस मैच से पहले 22 दिसंबर को प्रैक्सिट सेशन के बाद भारतीय तेज गेंदबाज आकाश दीप सिंह ने मीडिया से बात करते हुए जसप्रीत बुमराह से लेकर विराट कोहली और रोहित शर्मा की जमकर तारीफ की। आकाशदीप ने कहा कि "बुमराह मुझे हर जरूरी बात बताते रहते हैं। उनकी यह छोटी-छोटी बाते काफी मदद करती है। वह कहते हैं को अनुशासन से गेंदबाजी कर बाकि सब पिच पर छोड़ दे। वहीं विराट और रोहित भईया नेट पर माहौल बढ़िया बनाकर रखते हैं। साथ ही फिडबैक भी देते हैं किस तरह गेंदबाजी करानी है। इससे मैच में काफी मदद मिलती है। "
इसके साथ ही आकाश दीप ने ट्रेविस हेड को आउट करने की भारत की योजना पर बात करते हुए कहा कि " मुझे लगात है कि ट्रेविस हेड अक्सर शॉर्ट गेंदों पर काफी संघर्ष करते नजर आते हैं। ऐसे में मेलबर्न में खेले जाने वाले मुकाबले में हमारी योजना होगी की उन्हें क्रीज में जमने नहीं दे। और शॉर्ट गेंदबाजी करते हुए उन्हें गलतियां करने पर मजूबर करें।"