मेजबान भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है। टीम इंडिया चेन्नई टेस्ट में मिली 280 रनों की शानदार जीत की बदौलत सीरीज में पहले ही 1-0 की बढ़त बना चुकी है। खेले जा रहे इस मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। रोहित शर्मा के इस फैसले को आकाश दीप ने जाकिर हसन को यशस्वी के हाथों कैच करवाकर सही साबित किया।
आकाश दीप की गेंद पर यशस्वी ने लपका अद्भुत कैच
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी भारतीय टीम को तेज गेंदबाज आकाश दीप ने अपने पहले ही ओवर में बड़ी सफलता दिलाई है। आकाश दीप ने जाकिर हसन को यशस्वी जायसवाल के हाथों कैच करावा कर बांग्लादेश को 26 रनों के स्कोर पर पहला झटका दिया। जाकिर हसन बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए।
दरअसल आकाश दीप के पहले ओवर में तीसरी गेंद फुल लैंथ पर फेंकी जाकिर डिफेंस के लिए आगे बढ़े, लेकिन गेंद पड़कर सीधी रही और जाकिर के बल्ले का बाहरी किनारे लेकर गली की ओर हवा में चली गई। इस दौरान गली में फील्डिंग कर रहे यशस्वी जायसवाल ने आगे की ओर गिरते हुए गेंद के जमीन को छूने से पहले अद्भुत कैच लपककर बांग्लादेश को पहला झटका दिया।
वहीं भारत को दूसरे टेस्ट में पहली सफलता दिलाने में अहम भूमिका निभाई। बता दें कि इससे पहले भी जायसवाल चेन्नई टेस्ट में भी ऐसे ही शानदार कैच पकड़ चुके हैं। खबर लिखे जाने तक बांग्लादेश ने 13 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 37 रन बना लिए हैं।
भारत पहले ही सीरीज में 1-0 से आगे
दो टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत पहले ही चेन्नई टेस्ट 280 रनों से जीतकर सीरीज में 1-0 से आगे हैं। इस जीत के साथ भारत की WTC पॉइंट्स टेबल में स्थिति भी काफी मजबूत हो गई है।