amit mishra defends lsg owner sanjiv goenka amid several speculations in media

Picture Credit: BCCI/IPL

आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स के पूर्व कप्तान केएल राहुल और लखनऊ के मालिक संजीव गोयनका की एक तस्वीर जमकर वायरल हुई थी। जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों मिली करारी शिकस्त के बाद गोयनका केएल राहुल कुछ सुनाते नजर आ रहे हैं। हालांकि इसके बाद लखनऊ ने मेगा ऑक्शन से पहले राहुल को रिटेन कर दिया। साथ ही अगले सीजन में पंत को 27 करोड़ रुपये की मोटी कीमत में खरीदकर टीम की अगुवाई सौंपी। इस बीच लखनऊ सुपर जायंट्स के पूर्व स्टार स्पिनर अमित मिश्रा का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें मिश्रा ने उस वायरल तस्वीर के पीछे का पूरा खुलासा किया है। 

केएल राहुल की इस हरकत के चलते संजीव गोयनका ने लगाई थी क्लास 

लखनऊ और मुंबई के बीच खेले गए हालिया मुकाबले में लखनऊ को मिली हार के बाद  क्रिकबज पर बात करते हुए अमित मिश्रा ने पिछले सीजन केएल राहुल और संजीव गोयनका के बीच हुई नोकझोंक के बारे में खुलकर बात की। अमित मिश्रा ने कहा कि "राहुल लखनऊ की प्लेइंग इलेवन से लेकर प्लानिंग तक हर चीज खुद तय करते थे। वह किसी से ज्यादा चर्चा नहीं करते थे।

आईपीएल 2024 में हुई उस घटना से पहले हम पंजाब के हाथों और बाद में सनराजइजर्स के हाथों बुरी तरह हारे थे। तो ऐसे में गोयनका की जगह कोई ओर भी मालिक होता तो वह यही कहता कि हर टीम हारती है। लेकिन आप लड़कर हारे, फाइट का जज्बा तो दिखाइये। यही बात उस दौरान हुई थी। जैसा कि लोगों ने मुझे बताया था" 

मिश्रा ने आगे कहा कि "हालांकि इस बार ऐसा नहीं होता नजर नहीं आ रहा। पंत के साथ साथ कोच और मेंटर जहीर खान भी पंत से बात करते नजर आते हैं। साथ ही हेड कोच जस्टिन लैंगर भी मुंबई के खिलाफ मैच से पहले दिग्वेश राठी से बातचीत करते दिखे थे।