
रिलायंस समूह के अध्यक्ष और एमडी मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी 12 जुलाई को मुंबई में अपनी लंबे समय की गर्लफ्रेंड राधिका मर्चेंट से शादी करने वाले हैं। जैसे-जैसे शादी का दिन करीब आ रहा है, कई बॉलीवुड सितारे, क्रिकेटर, खिलाड़ी और कई अन्य प्रतिष्ठित हस्तियों को विभिन्न समारोहों में हिस्सा लेने के लिए जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में आते जाते नजर आई। शुक्रवार को रखी गई अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की संगीत सेरेमनी में बॉलीवुड सितारों के साथ क्रिकेटरों का भी जमावड़ा देखने को मिला। इस दौरान वर्ल्ड चैंपियन टीम इंडिया के कई खिलाड़ी समेत कई पूर्व क्रिकेटर भी नजर आए।
अनंत-राधिका की शादी में नजर आए क्रिकेट सितारे
रिलायंस समूह के अध्यक्ष और एमडी मुकेश अंबानी के बेटे अंनत अंबानी की शादी 12 जुलाई को गर्लफ्रेंड राधिका मर्चेंट से होने वाली है। इस बीच 6 जुलाई को जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में संगीत सेरेमनी का आयोजन किया गया। जिसमें पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी समेत वर्ल्ड चैंपियन टीम का हिस्सा रहे सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या भी नजर आए। जहां हार्दिक पांड्या भाई क्रुणाल पांड्या और भाभी के साथ नजर आए। इनके साथ में युवा सलामी बल्लेबाज ईशान किशन भी लाल कुर्ते में दिखे।
वहीं टीम इंडिया से बाहर चल रहे केएल राहुल भी वाइफ अथिया शेट्टी के साथ संगीत सेरेमनी में नजर आए। इनके अलावा केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर ने भी संगीत सेरेमनी में शिरकत की। इस संगीत सेरेमनी में भारतीय सितारों के अलावा कनाडा के मशहूर पॉप सिंगर जस्टिन बीबर भी प्रदर्शन करते नजर आए।
गौरतलब है कि अनंत और राधिका की शादी 12 जुलाई को होगी उसके बाद 13 जुलाई को रिसेप्शन का कार्यक्रम रखा गया है। वहीं 14 जुलाई को मंगल उत्सव होने वाला है। इन आने वाले कार्यक्रमों में भी भारतीय क्रिकेट सितारों के शिरक्त करने की पूरी उम्मीद है।