इंग्लिश क्रिकेट लीग द हंड्रेड का 26वां मुकाबला ओवल इनविंसिबल और लंदन स्पिरिट के बीच खेला गया। खेले गए इस मुकाबल में लंदन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 92 गेंदों पर 96 रन बनाकर सिमट गई। जिसके जवाब में ओवल ने महज 63 गेंदों में 1 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। इस मुकाबले में लंदन के हरफनमौला खिलाड़ी आंद्रे रसेल ने विल जैक का हैरतअंगेज कैच पकड़कर सभी को हैरान कर दिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
द हंड्रेड में रसेल ने पकड़ा हैरतअंगेज कैच
दरअसल खेले गए मुकाबले में लंदन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 92 गेंदों पर 96 रन बोर्ड पर लगाए। लंदन की ओर से माइकल पेरिपर 27 रन बनाकर सर्वाधिक रन स्कोरर रहे। वहीं डेनियल लॉरेंस औऱ लियाम डावोस ने क्रमश: 12 और 14 रनों का योगदान देकर टीम को यहां तक पहुंचानें में अहम योगदान दिया। ओवल की ओर से सैम करन ने तीन और एडम जाम्पा ने चार विकेट चटकाए।
जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी ओवल की शुरुआत अच्छी नहीं रही। महज 2 रनों के निजी स्कोर विल जैक ओली स्टोन की गेंद पर आंद्रे रसेल को कैच थमा बैठे। हालांकि यह कैच इतना आसान नहीं था। रसेल ने करीब 20-25 मीटर पीछे की तरफ दौड़कर इस हैरतअंगेज कैच को पकड़कर सभी को हैरान कर दिया। इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। फैंस रसेल के शानदार कैच की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पा रहे।
हालांकि 15 रनों के स्कोर पर शुरुआती झटका लगने के बावजूद ओवल ने डेविड मलान की 29 रनों की और जोर्डन कॉस की 30 गेंदों में 61 रनों की धमाकेदार पारी के दम पर मजह 63 गेंदों पर 9 विकेट से जबरदस्त जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ओवल 7 मैचों में 6 जीत के साथ 12 अंक लेकर पॉइंट्स टेबल के टॉप पर मौजूद है।