andre russell breaks travis head s bat during mlc 2024 match

Picture Credit: X

MLC 2024 का 11वां मुकाबला वॉशिंगटन फ्रीडम और  लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स के बीच मॉरिसविले के चर्च स्ट्रीट पार्क  मैदान पर खेला गया। खेले गए इस मुकाबले में  वाशिंगटन फ्रीडम फ्रीडम ने शानदार गेंदबाजी करते हुए  लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स को 129 रनों पर रोक दिया। वहीं जवाब में सलामी जोड़ी की बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर 8 विकेट से जीत दर्ज की। इस मुकाबले के दौरान लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स  के तेज गेंदबाज आंद्रे रसेल की गेंद पर वाशिंगटन फ्रीडम के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड के बल्ले के परखच्चे उड़ गए। इस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

रसेल की गेंद पर ट्रेविस हेड के बल्ले के उड़े परखच्चे 

स्टीव स्मिथ के अगुवाई वाली वाशिंगटन फ्रीडम ने टॉस जीता और एलए नाइट राइडर्स पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया।  सुनील नरेन की अगुवाई वाली टीम 18.4 ओवर में 129 रन पर सिमट गई, जिसमें सैफ बदर ने 28 गेंदों में 35 रन बनाकर टीम को इस स्कोर तक पहुंचाने में मदद की। फ्रीडम के लिए, यह सौरभ नेतवलकर ने 3.4 ओवरों में सर्वाधिक चार विकेट लिए। जबकि मैक्सवेल को तीन विकेट मिले।

वॉशिंगटन फ्रीडम ने आसानी से 16 ओवरों में लक्ष्य का पीछा कर लिया। फ्रीडम की ओर से ट्रेविस हेड ने एक महत्वपूर्ण अर्धशतक बनाया, जबकि स्टीवन स्मिथ ने नाबाद 42 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई। फ्रीडम पारी के दौरान एक अजीबोगरीब वाकया देखने को मिला। जिसमें रसेल की तेज गेंद ने हेड का बल्ला तोड़ दिया।

यह घटना पारी के दूसरे ओवर में हुई। रसेल ने एक तेज शॉर्ट-पिच गेंद फेंकी जिसे हेड पुल शॉट की मदद से बाहर भेजने का प्रयास किया। इस दौरान हेड के बल्ले के दो टुकड़े हो गए। इस दौरान बल्ले का हैंडल हेड के हाथ में रह गया था, जबकि बाकी बल्ला मिड-विकेट की ओर उड़ गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।