arshdeep singh ritan parag sportstiger

दलीप ट्रॉफी का तीसरा मुकाबला भारत ए और भारत बी के बीच अनंतपुर के रूरल डेवलपमेंट ट्रस्ट स्टेडियम में आज यानी 12 सितंबर से खेला जा रहा है। खेले जा रहे इस मुकाबले में भारत डी ने टॉस जीतकर भारत ए को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया है। इस बीच सोशल मीडिया पर  अर्शदीप सिंह का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें स्टार तेज गेंदबाज रियान पराग को आउट करने के बाद गालियां देते नजर आ रहे हैं। 

रियान पराग को आउट करने के बाद अर्शदीप सिंह ने दी गालियां

भारत डी के अनुभवी तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने अनंतपुर में खेले जा रहे दलीप ट्रॉफी के भारत ए बनाम भारत डी मुकाबले में भारत ए के बल्लेबाज रियान पराग को आउट करने के बाद अपना आपा खो दिया। दरअसल पराग ने मैच का 17वां ओवर करने आए अर्शदीप सिंह की दूसरी गेंद पर बाउंड्री जड़ दी। हालांकि इसके बाद अर्शदीप सिंह ने अगली तीन गेंदें खाली निकाली। वहीं ओवर की आखिरी गेंद पर रियान पराग को पहली स्लीप में खड़े देवदत्त पड्डिकल के हाथों कैच करवाकर पवेलियन भेजा। 

इस दौरान अर्शदीप सिंह का आक्रामक रूप देखने को मिला। दरअसल अपने शांत स्वभाव के लिए फेमस अर्शदीप सिंह ने पराग को आउट करने के बाद उनके मुंह पर ही कई भद्दी गालियां दी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। फैंस अर्शदीप का यह रूप देखकर हैरान नजर आ रहे हैं। 

भारत ए बनाम भारत डी मैच का हाल 

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मंयक अग्रवाल की अगुवाई वाली भारत ए की शुरुआत निराशाजनक रही। टीम ने महज 21 रनों के स्कोर पर कप्तान और प्रथम सिंह के विकेट गंवा दिए। हालांकि इसके बाद रियान पराग ने 37 रनों की विस्फोटक पारी खेलकर टीम की लड़खड़ाती पारी को संभालने की कोशिश की, मगर नाकाम रहे। खबर लिखे जाने तक 57 ओवरों में शम्स मुलानी 54 रन बनाकर और तनुश कोटियान 44 रनों की पारी खेलकर क्रीज पर मौजूद है।