
ICC चैंपियंस ट्रॉफी का आखिरी लीग मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा है। खेले जा रहे इस मुकाबले में भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 249 रन बोर्ड पर लगाए। जिसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी कीवी टीम को हार्दिक पांड्या की गेंद पर अक्षर पटेल ने शानदार कैच लपककर पहला झटका दिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
अक्षर पटेल ने लपका रचिन रवींद्र का शानदार कैच
भारत को 250 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कीवी टीम की शुरुआत निराशाजनक रही। रचिन रवींद्र ने आउट होने से पहले विल यंग के साथ मिलकर 3.6 ओवर में 17 रन जोड़े। हालांकि न्यूजीलैंड की पारी के चौथे ओवर की आखिरी गेंद पर हार्दिक पांड्या ने रचिन रवींद्र को शॉट गेंद फैंकी। जिस पर पूलशॉट लगाने की कोशिश में रचिन गेंद हवा में दे बैठे।
ऐसे में थर्ड मैन पर मौजूद अक्षर पटेल ने दौड़ते हुए शानदार कैच लपककर भारत को पहली सफलता दिलाई। रचिन 12 गेंंदों पर 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। वहीं मैच के 12वें ओवर में वरुण चक्रवर्ती ने विल यंग को 35 गेंदों में 22 रनों पर बोल्ड कर कीवी टीम को दूसरा झटका दिया।
भारत के लिए श्रेयस अय्यर ने खेली शानदार पारी
टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत निराशाजनक रही। भारत ने महज 30 रनों के स्कोर पर तीन अहम विकेट गंवा दिए। हालांकि श्रेयस अय्यर ने अक्षर पटेल से साथ मिलकर 98 रनों की साझेदारी कर भारत की लड़खड़ाती पारी को संभाला। हालांकि इस बीच अक्षर पटेल 61 गेंदों पर 42 रन बनाकर पवेलियन लौटना पड़ा। वहीं श्रेयस अय्यर ने 98 गेंदों में 79 रनों की शानदार पारी खेलकर भारत को 249 रनों की स्कोर तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया। न्यूजीलैंड की ओर से मैट हेनरी ने सर्वाधिक पांच विकेट चटकाए।