मेजबान ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला सिडनी के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। खेले जा रहे इस मुकाबले में हारिस रऊफ की गेंद पर बाबर आजम ने एक आसान सा कैच टपका दिया। उसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
रऊफ की गेंद पर बाबर आजम ने छोड़ा आसान कैच
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे इस मैच में पाकिस्तानी कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। हालांकि कप्तान का यह फैसला शुरुआती ओवरों में मुश्किल नजर आया। जब ऑस्ट्रेलिया ने तीन ओवर में 50 रन बोर्ड पर लगा दिए। हालांकि इसके बाद हारिस रऊफ ने बेहतरीन गेंदबाजी करवाते हुए 2 विकेट लेकर पाकिस्तान टीम की वापसी करवाई।
हालांकि इसके बाद अपना तीसरा ओवर लेकर आए रऊफ के ओवर की दूसरी गेंद टिम डेविड को लेंथ डिलीवरी करवाई। मगर डेविड इस पर बड़ा शॉर्ट लगाने के चक्कर में गेंद मिड विकेट पर मौजूद बाबर आजम के हाथों में भेज दी। हालांकि बाबर आजम ने सीधे हाथ में आया आसान सा कैच छोड़ दिया। जिस पर रऊफ ने भी गुस्सा दिखाते हुए निराशा जाहिर की। इस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। फैंस इसके लिए बाबर आजम को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल कर रहे हैं।
AUS vs PAK मैच का हाल
ऑस्ट्रेलिया से मिले 148 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम ने खबर लिखे जाने तक 14.3 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 96 रन बना लिए हैं। इसके बावजूद पाकिस्तान को अभी भी मुकाबला जीतने के लिए 33 गेंदों पर 53 रनों की दरकार है। वहीं इस समय उस्मान खान 51 और इरफान खान ने 14 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है।