always ready to give you advice which helps babar azam on learnings from virat kohli kane williamson and joe root sportstiger

Credit: X

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान बाबर आजम भारत के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली समेत केन विलियमसन और जो रूट को लेकर बड़ा बयान दिया है।  क्रिकेटर ने खुलासा किया कि जब भी उन्हें अपनी बल्लेबाजी रणनीति में सुधार करने का मौका मिलता है तो वह उन तीनों से बात करते हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला। 

मैंने इन खिलाड़ियों से बहुत कुछ सीखा है - बाबर आजम 

बाबर आजम, मौजूदा समय में अपने करियर के कठिन दौर से गुजर रहे हैं। 29 वर्षीय बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान टीम एशिया कप 2023, वनडे वर्ल्ड कप 2023 और टी 20 विश्व कप 2024 में प्रभावशाली प्रदर्शन करने में नाकाम रही। वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद बाबर की जगह शाहिन अफरीदी को कप्तान बनाया गया। हालांकि टी20 वर्ल्ड कप से फौरन पहले बाबर को कप्तानी सौंप दी गई थी।

इस बीच  एबी डिविलियर्स के यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान बाबर आजम ने विराट समेत विलियमसन और रूट के बार में खुलकर बात की। बाबर आजम  ने कहा, "मैं विराट कोहली, केन विलियमसन और जो रूट से बहुत बात करता हूं। वे आपको सलाह देने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं जिससे आपको बहुत मदद मिलती है। मैंने इन खिलाड़ियों से बहुत कुछ सीखा है। इसके अलावा, बल्लेबाज ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम में शामिल होने से पहले अपने संघर्षों पर भी बात की और कहा कि उनके परिवार के पास पैसे नहीं थे, लेकिन उन्होंने उनका समर्थन किया। 

आजम ने आगे कहा, "मैं एक अमीर परिवार से नहीं आता, और हमारे पास हर समय पैसे नहीं होते थे। लेकिन मेरे माता-पिता ने मेरा बहुत समर्थन किया। मैं बड़े होते हुए स्ट्रीट क्रिकेट खेलता था और हार्ड बॉल से क्रिकेट खेलना बहुत मुश्किल था।

गौरतलब है कि बाबर बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला के दौरान एक्शन में दिखाई देंगे, जो 21 अगस्त से शुरू होने वाली है। अमेरिका और वेस्टइंडीज में निराशाजनक टी20 विश्व कप 2024 अभियान के बाद यह पाकिस्तान का पहला असाइनमेंट होगा।