fan

मेजबान भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है। टीम इंडिया चेन्नई टेस्ट में मिली 280 रनों की शानदार जीत की बदौलत सीरीज में पहले ही 1-0 की बढ़त बना चुकी है। खेले जा रहे इस मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।

खेले जा रहे इस दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय फैंस ने बांग्लादेश फैन के बदतमीजी की और उससे उनके देश का झंड़ा तक छीन लिया। इस फैन को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

इंडियन फैन ने की बांग्लादेशी फैन से धक्का-मुक्की 

दरअसल  भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है। कानपुर में करीब तीन साल बाद पहला टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है। यहां आखिरी मुकाबला 2021 में खेला गया था।

इस जारी मुकाबले के पहले दिन  भारतीय फैंस ने बांग्लादेश फैन के बदतमीजी की और उससे उनके देश का झंड़ा तक छीन लिया। इस फैन को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है। कानपुर में 2021 के बाद पहला टेस्ट मैच हो रहा है और पहले ही दिन इस तरह की घटना ने सबको हैरानी में डाल दिया।  

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में कई लोग बांग्लादेशी फैन के करीब खड़े हैं और वह फैन बेहोशी की हालात में कर्सी पर बैठा नजर आ रहा है। जिसे बाद में पुलिस वालों ने अस्पताल में भर्ती करवाया है। 

बारिश के चलते रूका पहले दिन का मैच 

बारिश के चलते देरी से शुरु हुआ मैच लंच के बाद कुछ ओवर करना के बाद बारिश के चलते रोक दिया गया है। मैच रोके जाने तक बांग्लादेश ने 3 विकेट के नुकसान पर 107 रन बना लिए हैं। भारत के लिए आकाश दीप ने दो और आर अश्विन ने 1 विकेट चटकाया है।