kohli x gill watch

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला आज यानी 9 मार्च की दोपहर 2:30  से भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। इस अहम मुकाबले से पहले BCCI ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर भारतीय टीम का रोंगटे खड़े करने वाला वीडियो शेयर किया है। जिसमें भारतीय टीम की दुबई यात्रा को दिखाया गया है। यह वीडियो फैंस में जोश भरने वाला नजर आ रहा है। 

फाइनल से पहले BCCI ने जारी किया टीम का धमाकेदार वीडियो 

दरअसल भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में आज यानी 9 मार्च को खेला जाएगा। इस मैच पर दुनियाभर के क्रिकेट फैंस की नजर रहेगी। ऐसे में BCCI  ने इस बड़े फाइनल से पहले फैंस के उत्साह को बढ़ाने के लिए टीम का जोशिला वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। जिसमें भारतीय टीम की दुबई यात्रा और उनका जोश देखकर भारतीय फैंस का जोश भी दोगुना हो जाएगा। 

शेयर किए गए वीडियो में शुभमन गिल फैंस में जोश भरते हुए कहते हैं कि "वन फाइनल पुश, वन फाइनल स्ट्रेच और वन फाइनल टाइम" गिल आगे कहते हैं कि "ऐसा लगता है कि कल ही हम यूएई आए है। चैंपियंस ट्रॉफी जीतने की चाहत है। हम पॉजिटिव है। हम आपको आश्वस्त करना चाहते हैं कि कुछ भी नहीं बदला है, 3 सप्ताह, 4 जीत - ट्रेनिंग के अनगिनत घंटे और अंतहीन मुस्कुराहट के बाद - यह एक अंतिम पुश, एक अंतिम स्ट्रेच, एक अंतिम टाइम का समय है - चलो चलें और इसे हासिल करें।"

वीडियो में गिल के अलावा सभी भारतीय टीम के सदस्य नजर आ रहे हैं। जिसमें उनके दुबई पहुंचने से लेकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में जीत तक के कई अहम पलों को कैद किया गया है। गौरतलब है कि भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी लीग मुकाबले में न्यूजीलैंड को 44 रनों से करारी शिकस्त दी थी।