kalesh on cricket pitch

यूएई में खेली गई एमसीसी वीकडेज बैश XIX का फाइनल मुकाबला एरोविसा क्रिकेट और रबादान क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। कुछ दिनों पहले खेले गए इस मुकाबले की दूसरे पारी के 13वें ओवर में खिलाड़ियों के बीच जमकर हाथापाई देखने को मिली। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

बीच मैदान आपस में भीड़े खिलाड़ी, कैमरे में कैद हुई 

किसी भी खेल में खिलाड़ियों के बीच कहा- सुनी होना आम बात है। हालांकि कभी-कभी यह कहा-सुनी बढ़कर हाथापाई में तब्दील हो जाती है। ऐसा ही कुछ यूएई में हाल ही में खेले गए एमसीसी वीकडेज बैश XIX के फाइनल में देखने को मिला। दरअसल एरोविसा क्रिकेट और रबादान क्रिकेट क्लब के बीच खेले गए इस मैच के दूसरी पारी में बड़ा ड्रामा देखना मिला। 

दरअसल  यह घटना मैच की दूसरी पारी के 13वें ओवर में घटी। जब की आखिरी गेंद पर रबाडोन के बल्लेबाज काशिफ मोहम्मद ने इरोविसा के गेंदबाज नासिर अली को एलबीडब्ल्यू आउट किया। जैसे ही अंपायर ने अपनी उंगली उठाई,  बल्लेबाज ने महज 5 गेंदों पर 8 रन बनाकर  ड्रेसिंग रूम की तरफ जाने लगा।  इस दौरान गेंदबाज बल्लेबाज के सामने आ गया और अजीबोगरीब इशारे करने लगा। नासिर ने पवेलियन की तरफ इशारा किया और उन्हें मैदान से बाहर जाने को कहा।

इस दौरान गेंदबाज और बल्लेबाजों के बीच हुई कहासुनी हाथापाई में बदल गई। और देखते ही देखते बल्लेबाज अपना बल्ला लेकर गेंदबाज को पीटने दौड़ा। इस दौरान मैदान पर मौजूद फील्ड अंपायर से लेकर वहां मौजूद साथी खिलाड़ी भी बचाव के लिए आ। लेकिन लड़ाई थमती नजर नहीं आई।  इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। फैंस इस वीडियो पर हुए मजेदार रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं।