harbhajan singh praises bumrah with a cheeky saeed ajmal dig

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच प्रतिष्ठित बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मुकाबला ब्रिस्बेन के गाबा क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। इस मुकाबल के दूसरे दिन तक मेजबान टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 407 रन बोर्ड पर लगा दिए हैं। हालांकि पहले दिन का खेल बारिश से प्रभावित रहने के बाद 28 रनों से आगे बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को जसप्रीत बुमराह ने दो शुरुआती झटके देकर भारत को बढ़िया शुरुआत दिलाई थी। इस दौरान भारत के पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने कमेंट्री बॉक्स में पूर्व पाकिस्तानी स्पिनर सईद अजमल का मजाक उड़ाते हुए बुमराह की जमकर तारीफ की। उसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

बुमराह की तारीफ करते हुए हरभजन सिंह ने पाकिस्तानी गेंदबाज का उड़ाया मजाक 

भारत के पूर्व स्टार स्पीनर हरभजन सिंह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के लिए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की तारीफ की। इस दौरान कमेंट्री बॉक्स में बेठे हरभजन सिंह पाकिस्तानी स्पिनर सईद अजमल का मजाक उड़ाते नजर आए। दरअसल दूसरे दिन उस्मान ख्वाजा को विकेट के पीछे पंत के हाथों कैच कराने के बाद हरभजन सिंह ने बुमराह की जमकर तारीफ करते हुए उन्हें साइंस का आदमी बताया। 

हरभजन सिंह ने इस दौरान कहा "क्योंकि बुमराह साइंस के आदमी हैं। मैं उस्मान ख्वाजा के साथ सईद अजमल का एक इंटरव्यू देख रहा था और उसमें उन्होंने कहा था 'साइंस क्या है, यार,साइंस ही मनुष्य है।' तो बुमराह साइंस हैं, वह एक बहुत बड़े वैज्ञानिक हैं, उनका काम वहीं से शुरू होता है जहां साइंस विफल हो जाता है क्योंकि उन्हें पता है कि गेंद को कहां पिच करना है। और यह एक कला है, बुमराह जानते हैं कि बल्लेबाज को कैसे खिलना है और ख्वाजा नहीं जानते कि बुमराह को कैसे खेलना है। वह खास हैं, वह दूसरों से अलग हैं, उनकी कला अलग है और उनके आंकड़े बताते हैं कि वह कितने बेहतरीन गेंदबाज हैं।"

गौरतलब है कि बुमराह जारी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। वे इस समय सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज है। गाबा टेस्ट में भी बुमराह ने मैच के दूसरे दिन अपने करियर का 12वां पांच विकेट हॉल लेकर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को मुश्किल में डाला है।