campbell kellaway produces unreal one handed diving catch in sheffield shield

Picture Credit: X

15 से 18 मार्च के बीच पर्थ के वाका स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के शेफील्ड शील्ड मुकाबला वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया और विक्टोरिया के बीच खेला गया। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के फर्स्ट क्लास क्रिकेटर कैंपबेल केल्लावे ने हवा में उड़ते हुए एक हाथ से अद्भुत कैच लपका। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

कैंपबेल केल्लावे ने लपका क्रिकेट इतिहास का अद्भुत कैच 

दरअसल वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया और विक्टोरिया के बीच खेले गए मुकाबले के 75वें ओवर में 382 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टर्न  ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज कैमरून गैनन ने विक्टोरिया के कप्तान सदरलैंड की शॉर्ट पिच डिलीवरी पर डीप स्क्वायर के ऊपर से छक्का जड़ने की कोशिश की। हालांकि इस दौरान डीफ स्क्वायर लेग पर मौजूद कैंपबेल केल्लावे ने लगभग हवा में उड़ते हुए एक हाथ से अद्भुत कैच लपका। उनके इस कैच का वीडियो देकर आपके रोंकटे खड़े हो जाएंगे। यह वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

मैच की बात करें तो विक्टोरिया ने पहली पारी में महज 197 रन बोर्ड पर लगाए। हालांकि लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 186 रन ही बोर्ड पर लगाने में कामयाब हो सकी। वहीं विक्टोरिया ने मैच की दूसरी पारी में कैंपबेल केल्लावे की 165 रनों की शानदार पारी के दम पर 9 विकेट पर 370 रन बोर्ड पर लगाए। केल्लावे ने 338 गेंदों  का सामना करते हुए 18 चौके और 1 छ्क्के की मदद से यह शानदार पारी खेली।

उनके अलावा मैक्डॉनल्ड ने 84 गेंदों में 60 रनों का योगदान दिया। जवाब में 382 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरी पारी में महज 347 रनों पर सिमट गई। उनकी ओर से कॉपर कोनली ने 56 रनों का योगदान दिया। वहीं हिल्टन कार्टराईट ने सर्वाधिक 79 रनों की पारी खेली। मगर टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे।