kl rahul sportstiger 1

भारत और मेजबान इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला 31 जुलाई से लंदन के द ओवल में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में बेन स्टोक्स की गैरमौजूदगी में इंग्लिश टीम की कप्तानी संभाल रहे ओली पोप ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। हालांकि गेंदबाजों ने कप्तान के इस फैसले को सही साबित करते हुए इंग्लैंड को दो शुरुआती सफलताएं दिलाई। शानदार टच में नजर आ रहे केएल राहुल क्रिस वोक्स की गेंद पर बोल्ड होकर पवेलियल लौट गए। 

क्रिस वोक्स के सामने केएल राहुल ने ठेके घुटने

लंदन के द ओवल में जारी भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट में इंग्लिश गेंदबाज क्रिस वोक्स ने बढ़िया टच में नजर आ रहे भारतीय सलामी बल्लेबाज केएल राहुल को 14 रनों पर बोल्ड करके इंग्लैंड को दूसरी बड़ी सफलता दिलाई। दरअसल भारतीय पारी का 16वें ओवर लेकर आए इंग्लिश तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स ने बॉल ऑफ स्टंप के बाहर फेंकी। जिस पर कट शॉट खेलने की कोशिश करना राहुल की भारी पड़ गया। 

गेंद उनके बल्ले के निचले हिस्से से टकराकर सीधे स्टंप से जा टकराई। राहुल 40 गेंदों का सामना करते हुए एक चौके की मदद से 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। राहुल के विकेट का वीडियो इंग्लैंड क्रिकेट ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर फैंस के साथ शेयर किया है। उससे पहले यशस्वी जायसवाल महज 2 रनों की पारी खेलकर गस एटकिंसन का शिकार होकर पवेलियल लौट गए थे। 

ये भी पढ़े: इंग्लैंड में धमाल मचा रहे भारतीय स्टार के पीछे पड़ी KKR, IPL 2026 से पहले ट्रेड के जरिए करेगी खेल

मैच की बात करें तो खबर लिखे जाने तक भारतीय टीम ने 22 ओवर का खेल होने तक 2 विकेट के नुकसान पर 68 रन बोर्ड पर लगा दिए हैं। भारत की ओर से कप्तान शुभमन गिल 11 और साई सुदर्शन 25 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है। वहीं इंग्लैंड की ओर से क्रिस वोक्स और गस एटकिंसन दो सफल गेंदबाज रहे हैं। 

यहां देखिए वायरल वीडियो: