मेजबान भारतीय टीम बारिश से प्रभावित कानपुर टेस्ट में बांग्लादेश को 7 विकेट से करारी शिकस्त देकर दो मैच की टेस्ट सीरीज 2-0 से अपने नाम करने में कमायाब रहा। इस मैच के दौरान कई हैरतअंगेज कैच देखने को मिले। यह अद्भुत कैच लेने वालों में कप्तान रोहित शर्मा से लेकर मोहम्मद सिराज और यशस्वी जायसवाल जैसे शानदार खिलाड़ियों नाम शामिल है। इस बीच मैच जीतने के बाद भारतीय फील्डिंग कोच टी दिलीप ने शानदार कैच पकड़ने के लिए दो भारतीय खिलाड़ियों को मेडल सेरेमनी में इंपैक्ट फील्डर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड दिया। जिसका वीडियो बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर किया है।
इन दो खिलाड़ियों को मिला इंपैक्ट फील्डर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड
बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम की फील्डिंग कमाल की रही। जायसवाल ने चेन्नई समेत कानपुर में भी कुछ शानदार कैच लपके। वहीं कानपुर टेस्ट के दौरान मोहम्मद सिराज ने पीछे की ओर डाइव लगाते हुए एक हैरतअंगेज कैच लपका। वहीं कप्तान रोहित शर्मा भी इस रेस में पीछे नहीं रहे। रोहित ने लिटन दास का अद्भुत कैच एक हाथ से हवा में उछलते हुए लपका। जोकि फैंस को लंबे समय तक याद रहेगा।
सीरीज जीतने के बाद भारतीय फील्डिंग कोच टी दिलीप ने खिलाड़ियों के शानदार कैचों का महत्व बताते हुए कहा कि अहम मौकों पर लपके गए इन कैच ने भारतीय टीम को मैच जीतने में अहम योगदान दिया है। इसके बाद दिलीप ने कप्तान रोहित शर्मा समेत यशस्वी जायसवाल और मोहम्मद सिराज को बेहतरीन कैच के लिए शॉर्ट लिस्ट किया। हालांकि आखिर में यशस्वी जायसवाल और मोहम्मद सिराज इंपैक्ट फील्डर ऑफ द सीरीज का मेडल जीतने में कामयाब रहे।
भारतीय टीम अब देगी न्यूजीलैंड को टक्कर
इंडियन टीम ने बांग्लादेश को 2-0 से टेस्ट सीरीज हराकर घर पर अपनी बादशाहत बरकरार रखी। भारत को अगली चुनौती न्यूजीलैंड से मिलने वाली है। 16 अक्टूबर से शुरु होने जा रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला एम चिन्नास्वामी स्टेडियम बेंगलुरु में खेला जाएगा। वहीं 5 नवंबर तक चलने वाली इस सीरीज के बाद इस साल के आखिर में भारत को पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया जाना है।