rishabh pant sportstiger 2

आईपीएल 2025 का 16वां मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जा रहा है। खेले जा रहे इस मुकाबले में मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया। ऐसे में बल्लेबाजी करने आई लखनऊ सुपर जांयट्स ने शानदार शुरुआत के बाद एक बार फिर कप्तान ऋषभ पंत का विकेट सस्त में गंवा दिया। हार्दिक पांड्या की गेंद पर कॉर्बिन बॉश ने पंत का शानदार कैच लपका जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

मुंबई के खिलाफ फिर फेल हुए ऋषभ पंत सस्ते में गंवाया विकेट

लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2025 के इस रोमांचक मुकाबले में 8.5 ओवर में निकोलस पूरन का झटका लगने के बाद मैदान में आए कप्तान ऋषभ पंत एक बार सस्ते में पवेलियन लौट गए। पंत हार्दिक पांड्या के दूसरे ओवर में गति में परिवर्तन की गई गेंद पर सिंगल लेने की कोशिश में बल्ले का किनारा गेंद पर लगा बैठे। इस बीच लॉंग ऑन पर फिल्डिंग कर रहे साउथ अफ्रीकन खिलाड़ी कॉर्बिन बॉश ने ड्राइव लगाकर शानदार कैच लपका।

इसके चलते पंत 6 गेंदों पर 2 रन बनाकर चलते बने। ऐसे में लखनऊ को 107 रनों के स्कोर पर कप्तान के रूप में बड़ा झटका लगा। उनसे पहले सलामी बल्लेबाज मिचेल मार्श 31 गेंदों में 60 रनों की धमाकेदार पारी खेलकर टीम के शानदार शुरुआत दिलाई। हालांकि उनको पुथूर ने कॉटन बोल्ड किया।वहीं निकोलस पूरन भी 6 गेंदों में 12 रन बनाकर हार्दिक पांड्या की छोटी गेंद पर दीपक चाहर को कैच दे बैठे।

खबर लिखे जाने तक लखनऊ सुपर जायंट्स ने 13 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 123 रन बोर्ड पर लगा दिए हैं। एडम मार्करम अभी भी 39 रन बनाकर नाबाद है। वहीं दूसरे छोर पर आयूष बदोनी 6 रनों पर नाबाद खेल रहे हैं।