बिग बैश लीग 2024-25 का 22वां मुकाबला पर्थ स्कॉर्चर्स और सिडनी थंडर के बीच पर्थ में खेला गया। इस मुकाबले में बांउड्री लाइन पर कैच पकड़ने की कोशिश में ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर डेनियल सैम्स और कैमरन ब्रैनक्रॉफ्ट आपस में टक्करा गए। इस टक्कर के बाद डेनियल सैम्स को स्ट्रेचर पर मैदान से बाहर ले जाया गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
कैच की कोशिश में ब्रैनक्रॉफ्ट और डेनियल सैम्स के बीच हुई टक्कर
बीबीएल 2024-25 का 22वां मुकाबला पर्थ स्कॉर्चर्स और सिडनी थंडर के बीच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में पर्थ स्कॉर्चर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 177 रन बोर्ड पर लगाए। उनकी ओर से फिन एलन ने 31 गेंदों पर 68 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर टीम को इस सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया। उनके अलावा कूपर कोनोली ने इतनी ही गेंदों पर 43 रनों का योगदान दिया।
हालांकि मैच के 15वें ओवर में, कूपर कॉनॉली ने स्क्वायर लेग बाउंड्री की ओर एक शॉट मारा। डेनियल सैम्स और कैमरून बैनक्रॉफ्ट, दोनों उस एरिय के पास फील्डिंग करते हुए, एक-दूसरे को देखे बिना गेंद की ओर दौड़े। दुर्भाग्य से वे गेंद को पकड़ने के प्रयास में आमने-सामने टकरा गए।
इस भयानक टक्कर के बाद डेनियल सैम्स जमीन पर पड़े नजर आए। जबकि नाक से खून बहने के कारण बैनक्रॉफ्ट फिजियो के समर्थन के साथ मैदान से बाहर चले गए। इस दौरान मेडिकल स्टाफ ने तुरंत दोनों खिलाड़ियों का इलाज किया। हालांकि डेनियल सैम्स को स्ट्रेचर की मदद से मैदान से बाहर ले जाया गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
मैच की बात करें तो पर्थ स्कॉर्चर्स के 177 रनों के जवाब में खबर लिखे जाने तक सिडनी थंडर ने 10.3 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 91 रन बना लिए हैं। सिडनी के कप्तान डेविड वार्नर 26 गेंदों में 40 क्रीज पर मौजूद है। वहीं मैथ्यू गिलकेस 43 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए हैं।