बिग बैश लीग 2024-25 का 29वां मुकाबला होबार्ट हेरिकेन्स और सिडनी थंडर्स के बीच खेला जा रहा है। बेलेरिव ओवल, होबार्ट में खेले जा रहे इस मुकाबले में सिडनी थंडर्स के कप्तान डेविड वॉर्नर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को 6 विकेट के नुकसान पर 164 रनों के स्कोर पर पहुंचाने में अहम योगदान दिया। इस मुकाबले के चौथे ओवर में डेविड वॉर्नर का बल्ला टूटकर उनके सिर पर जा लगा। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
बल्लेबाजी के दौरान बल्ला टूटकर वॉर्नर के सिर में लगा
होबार्ट हेरिकेन्स और सिडनी थंडर के बीच होबार्ट में जारी बीबीएल मुकाबले में चौंकाने वाली घटना देखने को मिली। दरअसल सिडनी थंडर की पारी के चौथे ओवर में हेरिकेंस के तेज गेंदबाज रिले मेरेडिथ ओवर लेकर आए। उनका सामना कर रहे थे सिडनी थंडर के कप्तान और पूर्व ऑस्ट्रेलियन सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर। इस बीच मेरेडिथ की गेंद को पंच करने की कोशिश में वॉर्नर ने जोर से बल्ला चलाया।
इस दौरान वॉर्नर का बल्ला टूटकर उनके सिर में जा टक्कराया। हालांकि इस दौरान उनको कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। मगर वॉर्नर का बल्ला टूटकर पूरी तरह मुड़ गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
डेविड वॉर्नर ने खेली ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी
सिडनी थंडर के कप्तान डेविड वॉर्नर ने हेरिकेंस के खिलाफ जारी मैच में 66 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौकों की मदद से 88 रनों की नाबाद पारी खेली। उनके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज सैम बिलिंग्स ने 15 गेंदों में 28 रन बनाए। जिसके चलते सिडनी थंंडर निर्धारित ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाने में सफल हुई। हेरिकेन्स की ओर से रिले मेरेडिथ ने 4 ओवर के स्पेल में सर्वाधिक 2 विकेट अपने नाम किए। उनके अलावा निखिल चौधरी समेंत क्रिस जॉर्डन और बिली स्टैनलेक के हिस्से 1-1 सफलताएं आई।