donovan ferreira

मेजर लीग क्रिकेट (MLC) 2025 का 23वां मुकाबला टेक्सास सुपर किंग्स (TSK) और वॉशिंगटन फ्रीडम (WAF) के बीच खेला गया। इस मुकाबले में टेक्सास सुपर किंग्स के स्टार बल्लेबाज डोनोवन फरेरा ने बेहतरीन कैमियो दिखाते हुए महज 9 गेंदों में 37 रनों की धमाकेदार पारी खेलकर टेक्सास सुपर किंग्स को मैच जीता दिया। 

डोनोवन फरेरा ने एक ओवर में जड़ दिए पांच छक्के 

बारिश के चलते मेजर सुपर लीग का 23वां मुकाबला  5-5 ओवर खेला गया। खेले गए इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टेक्सास सुपर किंग्स ने 2 विकेट के नुकसान पर 87 रनों का विशाल स्कोर बोर्ड पर लगाए दिया। हालांकि टीम की शुरुआत खराब रही। ओपनर मार्कस स्टोइनिस महज 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उसके बाद शभम रंजन ने डैरिल मिचेल के साथ मिलकर टेक्सास सुपर किंग्स के स्कोर को 35 रनों तक पहुंचाया। हालांकि इस दौरान गेंद डैरिल मिचेल के बल्ले पर ठीक से नहीं आ  रही थी। उन्होंने तब तक 5 गेंदों में महज 6 रनों का ही योगदान दिया। 

ऐसे में टेक्सास सुपर किंग्स के टीम मैनेजमेंट ने उन्हें रिटायर्ड आउट कर दिया और उनकी जगह डोनोवन फरेरा बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आए। टीम मैनेजमेंट का यह फैसला सही साबित हुआ। फरेरा ने मैच के 5वें और आखिरी ओवर में धमाकेदार पारी खेलते हुए आखिरी छह गेंदों पर चार छक्के और 2 दोहरे रनों की मदद से 28 रन कूट दिए। उनकी इस धमाकेदार पारी की बदौलत टेक्सास सुपर किंग्स ने 5 ओवरों में 87 रन बोर्ड पर लगा दिए। फरेरा ने महज 9 गेंदों में पांच छक्कों की मदद से 37  रनों की नाबाद पारी खेली। वहीं दूसरे छोर पर मौजूद शुभम रंजन ने 14 गेंदों पर 39 रनों का योगदान दिया।

जिसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी वॉशिंगटन फ्रीडम 5 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर महज 44 रन ही बना सकी। जिसके चलते उन्हें 43 रनों से हार का सामना करना पड़ा।