
दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ IPL 2025 के चौथे मुकाबले में रोमांचक मैच जीत के साथ अभियान की शुरुआत की। इस मुकाबले में दिल्ली के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल पहली बार पिता बनने के चलते इस मैच के लिए उपलब्ध नहीं थे। ऐसे में इस रोमांचक जीत के बाद दिल्ली कैपिटल्स ने केएल राहुल के घर बेटी के जन्म का शानदार अंदाज में जश्न मनाया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
केएल राहुल की बेटी के जन्म पर दिल्ली कैपिटल्स ने किया यह काम
स्टार भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल और बॉलीवुड अभिनेत्री अथिया शेट्टी के घर कल यानी 24 मार्च को बच्ची का जन्म हुआ है। अथिया और केएल राहुल ने इस खबर को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया। इस बीच लखनऊ के खिलाफ रोमांचक मैच जीतने के बाद दिल्ली कैपिटल्स ने अपने स्टार बल्लेबाज के पहली बार पिता बनने और घर में नन्ही परी के आगमन पर ड्रेसिंग रूम में एक दिल जीतने वाला काम किया। दरअसल दिल्ली की जीत के बाद ड्रेसिंग रूम में टीम को संबोधित करते समय टीम के हेड कोच हेमांग बदानी ने दिल्ली के खिलाड़ियों से केएल राहुल की बेटी के जन्म पर बधाई देने को कहा।
ऐसे में टीम के प्रत्येक खिलाड़ी ने अपने दोनों हाथों को छोटी बच्चे को गोदी में लेकर खिलाने के शानदार अंदाज में हाथ हिलाकर दिल जीतने वाला काम किया। इस वाकये का वीडियो दिल्ली ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। जिसपर फैंस के कई मजेदार रिएक्शन देखने को मिले हैं।
ऐसे समय परिवार के साथ रहने के चलते इस मैच के लिए उपलब्ध नहीं थे राहुल
मेगा ऑक्शन में 14 करोड़ की मोटी कीमत में दिल्ली कैपिटल्स में शामिल हुए केएल राहुल ने आईपीएल 2025 की शुरुआत से पहले ही टीम को इस बार में बता दिया था कि वह 24 मार्च को पहली बार पिता बनने वाले है तो मैच के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। खबरों के मुताबिक राहुल 30 मार्च को हैदराबाद के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में दिल्ली कैपिटल्स में नजर आएंगे।