parth jindal delhi capitals sportstiger

हाल ही में आए आईपीएल के नए रिटेंशन नियमों के बाद से आईपीएल 2025 पहले होने वाले मेगा ऑक्शन को लेकर खिलाड़ियों के रिटेन और रिलीज करने की चर्चाएं तेज होने लगी है। इस बीच दिल्ली कैपिटल्स के सह-मालिक पार्थ जिंदल का आगामी ऑक्शन से पहले एक बड़ा बयान सामने आया है। जिसमें जिंदल ने दिल्ली कैपिटल्स की ओर से आगामी ऑक्शन में रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ियों की ओर इशारा किया है। साथ ही अगामी सीजन में दिल्ली की अगुवाई करने वाले खिलाड़ी के संकेत दिए हैं। 

मेगा ऑक्शन से पहले इन छह खिलाड़ियों को दिल्ली कर सकती है रिटेन 

हाल ही में आईएएनएस न्यूज एजेंसी को दिए अपने एक बयान में दिल्ली कैपिटल्स के सह मालिक पार्थ जिंदल ने आगामी मेगा ऑक्शन से पहले रिटेन किए जाने वाले संभावित खिलाड़ियों के बारे में बात करते हुए बड़ा बयान दिया है। जिंदल ने कहा है कि   "हां, हमें निश्चित रूप से रिटेन करना होगा। हमारी टीम में कुछ अच्छे खिलाड़ी हैं। नियम अभी सामने आए हैं, इसलिए जीएमआर और हमारे क्रिकेट डायरेक्टर सौरव गांगुली के साथ चर्चा करने के बाद निर्णय लिए जाएंगे।

ऋषभ पंत को निश्चित रूप से रिटेन किया जाएगा। हमारे पास अक्षर पटेल, जो शानदार हैं, क्रिस्टन स्टब्स, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, कुलदीप यादव, अभिषेक पोरेल, मुकेश कुमार, खलील अहमद, सभी बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं। हम देखेंगे कि नीलामी में क्या होता है। लेकिन पहले, नियम के अनुसार, हम छह खिलाड़ियों को रिटेन कर सकते हैं। चर्चा के बाद, हम नीलामी के साथ आगे बढ़ेंगे और देखेंगे कि क्या होता है। "

पार्थ जिंदल के इस बयान कुछ मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि दिल्ली कैपिटल्स पंत के अलावा अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, स्टब्स,  जेक फ्रेजर-मैकगर्क,  अभिषेक पोरेल को आगामी मेगा ऑक्शन से पहले रिटेन कर सकती है। साथ ही आईपीएल 2025 में स्टार भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ही टीम की अगुवाई करते नजर आ सकते हैं।