
आईपीएल 2025 का 26वांं मुकालबा लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में घरेलू टीम लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जा रहा है। खेले जा रहे इस मकुाबले में लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया। इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 180 रन बोर्ड पर लगाए। मैच में दिग्वेश राठी की गेंद पर शार्दुल ठाकुर ने जोस बटलर का अद्भुत कैच लपका। उसके बाद दिग्वेश राठी ने अपना फेमस 'नोटबुक सेलिब्रेशन' करते नजर आए। जिसका वीडियो आईपीएल ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से जरिए फैंस के साथ शेयर किया है।
शार्दुल ठाकुर ने लपका जोस बटलर का बेहतरीन कैच
दरअसल मैच के 16वें ओवर की चौथी गेंद पर जोस बटलर ने स्वीप मारने की कोशिश की। लेकिन गेंद बल्ले का टॉप एज लेकर शार्ट फाइन लेग पर मौजूद शार्दुल ठाकुर के तरफ गई। इस दौरान ठाकुर ने अपने से दूर जाती गेंद पर भागकर डाइव लगाकर शानदार कैच लपका। उनके इस अद्भुत कैच के चलते जोस बटलर की पारी का अंत 16 रनों के निजी स्कोर पर हुआ। विकेट चटकाने के बाद दिग्वेश राठी ने अपना वायरल नोटबुक सेलिब्रेशन किया। इस अद्भुत कैच का वीडियो आईपीएल ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल के जरिए फैंस के साथ शेयर किया है।
मैच की बात करें तो टॉस हारकर बल्लेबाजी करने ऊतरी गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल और साई सुदर्शन की सलामी जोड़ी ने बेहतरीन शुरुआत दी। दोनों युवा बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 12.1 ओवर में 120 रन जोड़े। हालांकि उसके बाद शुभमन गिल आवेश खान की गेंद पर मार्करम को कैच देकर चलते बने। उसके अगले ओवर में ही साई सुदर्शन भी रवि बिश्नोई की गेंद पर पूरन के हाथों लपके गए।
इसके बाद गुजरात ने लगातार अंतराल में विकेट गंवाने के चलते निर्धारित ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 180 रन ही बोर्ड पर लगा सकी। गिल 60 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे। वहीं साई सुदर्शन ने 56 रनों की आतिशी पारी खेली।