digvesh

Picture Credit: BCCI/IPL

कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल 2025 का 21वां मुकाबला घेरलू टीम कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जांयट्स के बीच खेला जा रहा है। खेले जा रहे इस हाई स्कोर मुकाबले में लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 239 रनों का विशाल लक्ष्य केकेआर के सामने मैच जीतने के लिए रखा है। इस बीच मैच में केकेआर के सलामी बल्लेबाज सुनील नरेन का विकेट चटकाने के बाद दिग्वेश राठी ने मैदान पर लिखकर 'नोटबुक' सेलिब्रेशन किया। जिसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। 

नरेन का विकेट चटाकर दिग्वेश ने मैदान पर लिखकर किया 'नोटबुक' सेलिब्रेशन

लखनऊ सुपर जायंट्स से मिले 239 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की शुरुआत बढ़िया रही। घरेलू टीम ने महज 2.3 ओवरों में 37 रनों के स्कोर पर पहला विकेट गंवाया। इस बीच मैच के छठा ओवर लेकर आए दिग्वेश राठी ने अपने ओवर की दूसरी ही गेंद पर 13 गेंदों में 30 रन बनाकर धमाकेदार पारी खेल रहे सुनील नरेन को मार्करम के हाथों कैच कराकर लखनऊ को दूसरी सफलता दिलवाई। 

दरअसल दिग्वेश ने अपने पहले ओवर की दूसरी गेंद ऑफ साइड में फुल लैंथ गुगली फेंकी। जिसे दूर से बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में नरेन मिड ऑन में बाउंड्री लाइन में फील्डिंग कर रहे मार्करम को आसान कैच लपकर कर पवेलियन भेजा। ऐसे में अपने आईडल का विकेट चटकाने के बाद दिग्वेश राठी ने मैदान पर कुछ लिखकर अपना 'नोटबुक सेलिब्रेशन' किया। इस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

मैच की बात करें तो लखनऊ के 239 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए कोलकाता ने खबर लिखे जाने तक 12 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 149 रन बना लिए हैं। कप्तान अजिंक्य रहाणे 30 गेंदों में 54 रन और उपकप्तान वेंकटेश अय्यर 20 गेंदों में 36 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है।