बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। जिसके पहले मुकाबले में ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए बांग्लादेश ने 1-0 से बढ़त बना ली है। वहीं दूसरे मुकाबले में भी बांग्लादेश की पकड़ मजबूत है। इस पूरी सीरीज में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम का बल्ला खामोश नजर आया। पिछले कुछ समय से बुरी फॉर्म से गुजर रहे बाबर आजम के सपोर्ट में पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने चौंकाने वाला बयान दिया है।
बाबर की बुरी फॉर्म पर क्या बोल गए दिनेश कार्तिक
दरअसल क्रिकबज पर अपने शो हेसीबी के दौरान पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक से किसी यूजर ने सवाल करते हुए पूछा कि बाबर आजम के बतौर कप्तान और खिलाड़ी के बारे में आप इमानदारी से क्या सोचते हैं? और बांग्लादेश के खिलाफ घर पर हार में कौनसी बड़ी गलतियां हुई हैं?
इसका जबाव देते हुए दिनेश कार्तिक ने कहा कि 'एक खिलाड़ी के तौर पर बाबर आजम की क्वालिटी पर कोई संदेह नहीं है। उनकी बल्लेबाजी क्षमता कमाल की हैं। हालांकि एक कप्तान के तौर पर मुझे लगता हैं कि उनके ऊपर काफी दबाव रहता है। यह एक ऐसी चीज है जिसपर उनको दोबारा सोचने की जरूरत है।'
उन्होंने पाकिस्तान की हार पर बोला कि 'मुझे लगता है कि पाकिस्तान ने पहली पारी में ज्यादा जल्दी पारी घोषित कर दी थी। एशिया में टीमों को पहली पारी में जितना ज्यादा हो सके रन बनाने चाहिए । क्योंकि पहली पारी में बड़ी और लंबी पारियां खेलने थोड़ा आसान होता हैं। '
गौरतलब है कि दो मैचों की इस टेस्ट सीरीज की चार पारियों में बाबर आजम के बल्ले से महज 64 रन निकले हैं। इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर 31 रन रहा है। जो पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में आया था।
मैच की बात करें तो बांग्लादेश को ऐतिहासिक सीरीज जीतने के लिए महज 143 रनों की जरुरत है। जबकि उनके पास कल का पूरा दिन और 10 विकेट हाथ में हैं।