riyan parag

हाल ही में समाप्त हुई आईपीएल 2024 में धमाल मचाने वाले राजस्थान रॉयल्स के युवा बल्लेबाज रियान पराग को चयन टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में नहीं हुआ। हालांकि फैंस रियान पराग की आईपीएल 2024 में शानदार बल्लेबाजी देख कयास लगा रहे थे कि पराग को इस बार भारतीय टी20 टीम में मौका मिल सकता है। मगर ऐसा नहीं हुआ। इस बीच रियान पराग ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में चयन नहीं होने को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ दी हैं। 

मैं इस बार टी20 वर्ल्ड कप नहीं देख रहा - रियान पराग

आईपीएल 2024 में अपनी बल्लेबाजी के दम पर सभी को प्रभावित करने वाले राजस्थान रॉयल्स के 22 वर्षीय बल्लेबाज रियान पराग ने हाल ही में रणवीर अल्लाहबादिया के यूट्यूब शो पर एक इंटरव्यू दिया। इस शो पर रियान पराग ने कई ऐसी बातें कि जिनको लेकर फैंस के बीच खलबली मच गई।

दरअसल रणवीर ने रियान पराग से टी20 वर्ल्ड कप में चयन नहीं होने को लेकर कहा कि आपको टीम में नहीं चुने जाने पर निराशा तो हुई होगी। इस पर बात करते हुए रियान पराग ने कहा कि "मैं इस बार टी20 वर्ल्ड कप नहीं देखूंगा, केवल फाइनल मुकाबला देखूंगा। मैं वर्ल्ड कप खेलना चाहता हूं, यह एक शानदार एहसास होता हैं जब आप अपने देश के लिए खेलते हैं। यह आपको मोटिवेट करता हैं।"

पराग ने आगे कहा कि "वर्ल्ड कप टीम में नहीं चुने जाने पर मुझे तोड़ी निराशा तो हुई लेकिन जिनका चयन हुआ उन्होंने मेरे से ज्यादा मेहनत की होगी, मुझे टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए और मेहनत करने की जरूरत है। जब भी टीम इंडिया कोई क्रिकेट मैच खेलती हैं, मैं सीधे नेट पर अभ्यास करने चला जाता हूं। मुझे एहसास होता हैं कि मुझे और मेहनत करनी होगी।"

गौरतलब है कि आईपीएल 2024 में रियान पराग 16 मैचों में 52.09 की औसत से 573 रन बनाकर ऑरेंज कैप की रेस में तीसरे नंबर पर रहे थे। इसके साथ ही रियान पराग इस सीजन राजस्थान की और से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे।