rohit sharma and messi like celebration sportstiger

कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 का फाइनल मुकाबला 6 अक्टूबर को गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में  सेंट लूसिया किंग्स और गुयाना अमेज़न वॉरियर्स के बीच खेला गया। खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में  गुयाना अमेज़न वॉरियर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 138 रन बोर्ड पर लगाए। जिसको महज 18.1 ओवर में हासिल करके सेंट लूसिया किंग्स ने अपना पहला सीपीएल खिताब जीत लिया। खिताब जीतने के बाद सेंट लूसिया के कप्तान फाफ डू प्लेसिस रोहित शर्मा के अंदाज में ट्रॉफी वॉक करते नजर आए।   जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

CPL 2024 चैंपियन बनने के बाद फाफ डू प्लेसिस ने की ट्रॉफी वॉक 

कैरेबियन लीग के फाइनल मुकाबले में गुयाना वॉरियर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 138 रन बोर्ड पर लगाए। हालांकि यह स्कोर उनके लिए खिताब जीतने के लिए काफी नहीं रहा। सेंट लूसिया किंग्स ने आरोन जोन्स और रोस्टन चेज की शानदार पारियों के बाद दम पर पहला सीपीएल खिताब अपने नाम किया। इस जीत के बाद किंग्स के कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने ट्रॉफी उठाते हुए ट्रॉफी वॉक की। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

बता दें कि कुछ महीनों पहले भारतीय टीम ने बारबाडोस में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप फाइनल 2024 के फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराने के बाद ट्रॉफी वॉक किया था। जिसके वीडियो ने सोशल मीडिया पर हडकंप मचाया था। 

आरोन जोन्स और रोस्टन चेज के दम पर सेंट लूसिया किंग्स ने जीता खिताब 

मैच की बात करें तो सेंट लूसिया किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। कप्तान फाफ डू प्लेसिस के इस फैसले को खैरी पियरे ने गुरबाज को डक पर फाफ के हाथों कैच कराकर पहला झटका दिया। हालांकि इसके बाद शाई होप औऱ मोईन अली ने गुयाना की पारी को संभालने की कोशिश की। मगर नियमित ओवरों में विकेट गंवाने के चलते गुयाना अमेजन निर्धारित ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर महज 138 रन बोर्ड पर लगाए। 

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी सेंट लूसिया किंग्स ने फाफ डू प्लेसिस की 21 रनों की पारी के चलते बढ़िया शुरुआत की। हालांकि बीच में दो विकेट गंवाने के चलते सेंट लूसिया किंग्स की पारी लड़खड़ाती नजर आई। हालांकि रोस्टन चेस और आरोन जोन्स की क्रमश: 39 और 48 रनों की शानदार पारियों के चलते सेंट लूसिया किंग्स ने महज 18.1 ओवर में जीत दर्ज की।