श्रीलंका और मेजबान इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला मैनचेस्टर के ऑल्ड ट्रैफर्ड ग्राउंड पर खेला जा रहा है। खेले जा रहे इस मुकाबले में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 236 रन बोर्ड पर लगाए। जिसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान इंग्लैंड टीम ने जैक स्मिथ की शानदार शतकीय पारी की मदद से पहली पारी में 358 बोर्ड पर लगाए। इस बीच इंग्लैंड की पारी के दौरान मार्क वुड ने एक शानदार छक्का लगाया। जिसको बाउंड्री पारी एक फैन ने शानदार तरीके से कैच किया। उसका यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
फैन ने लपका मार्क वुड का बेहतरीन कैच
इंग्लैंड के ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट ग्राउंड में तीन मैचों की सीरीज के का पहला मुकाबला मेजबान इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच खेला जा रहा है। खेले जा रहे इस मुकाबले में स्टैंड में मौजूद एक फैन ने शानदार कैच लपका। जिसको देखकर इंग्लैंड के डगआउट में बैठे खिलाड़ी तक चौंक गए। दरअसल जब मार्क वुड ने पहली पारी में असीथा फर्नांडो की शॉर्ट गेंद पर छक्का लगाया।
तब बाउंड्री पार भीड में खड़े एक फैन ने अपने एक हाथ में बीयर पकड़े हुए बेहतरीन कैच लपका। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जैसा कि वायरल वीडियो में नजर आ रहा है इंग्लैंड के सहायक कोच पॉल कॉलिंगवुड से लेकर कमेंट्री बॉक्स में मौजूद कमेंटेटर भी अपनी हंसी पर काबू नहीं कर सके।
मुकाबले की बात करें तो इंग्लैंड इस समय श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में मजबूत स्थिति में है। शोएब बशीर और क्रिस वोक्स के तीन-तीन विकेट लेने के साथ मेजबानों ने पहली पारी के अंत के बाद 122 रनों की बढ़त दिलाई। जिसमें इंग्लैंड के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज जैक स्थित की शतकीय पारी का बड़ा योगदान रहा। जेमी स्मिथ ने इंग्लैंड के लिए अपने तीसरे टेस्ट में अपना पहला शतक बनाया। 24 वर्षीय ने 111 (148) रन बनाए जिसमें आठ चौके शामिल है। इंग्लैंड के 358 रनों के जवाब में श्रीलंका ने दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए खबर लिखे जाने तक 3 विकेट के नुकसान पर 81 रन बना लिए है।