पाकिस्तान टीम अक्सर अपनी खराब फील्डिंग के लिए जानी जाती रही है। हालांकि इस दौरान कई बार पाक फील्डरों ने कुछ अद्भुत कैच पकड़कर सभी को हैरान किया है तो कई बार आसान से कैच टपकाकर सुर्खियां बनाई है। इसलिए जब भी क्रिकेट में कैच छूटने का कोई भी वीडियो वायरल होता है तो फैंस अक्सर पाकिस्तान फील्डरों से इसकी तुलना करने लगते हैं।
एक ऐसा ही मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें सैंडरस्टीड क्रिकेट क्लब का एक खिलाड़ी आसान कैच छोड़ देता है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। फैंस उस वीडियो के साथ पाकिस्तान टीम को ट्रोल कर रहे हैं।
कैच छोड़ने के वायरल वीडियो पर फैंस ने पाकिस्तान टीम को किया ट्रोल
सोशल मीडिया पर क्रिकेट का एक मजेदार वीडियो पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें सैंडरस्टीड क्रिकेट क्लब का एक फील्डर स्टुई एलेरे एक आसान कैच को छिटक देते हैं। एक बार नहीं कई बार हाथ में आने के बाद एलेरे उस कैच को लपकने में नाकाम रहे। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। फैंस स्टूई एलेरे के इस कैच की तुलना पाकिस्तानी टीम की फील्डिंग से कर रहे हैं। साथ ही पाक टीम को ट्रोल करते नजर आ हैं।
फैंस का मानना है कि "एलेरे के इस कैच की बराबरी कोई पाकिस्तानी फील्डर ही कर सकता है।" वहीं एक फैन ने लिखा "यह क्रिकेट इतिहास का बेहतरीन ड्रॉप कैच है।"
मुकाबले की बात करें तो सैंडरस्टीड क्रिकेट क्लब और मेर्टन के बीच खेले गए इस मुकाबले में सैंडरस्टीड ने मेर्टन से मिले 240 रनों के लक्ष्य को महज 30.3 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। सैंडरस्टीड की ओर से बार्बर ने 117 रनों की नाबाद पारी खेली।
यहां देखिए वायरल वीडियो पर फैंस के रिएक्शन