fox interrupts london spirit vs oval invincibles the hundred 2025 opening match at the lord s

Picture Credit: X

इंग्लैंड में द हंड्रेड टूर्नामेंट के पांचवें सीरीज का आगाज हो चुका है। इस सीजन का पहला मुकाबला  लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर लंदन स्पिरिट और ओवल इनविंसिबल्स के बीच 5 अगस्त को खेला गया। खेले गए इस मुकाबले में एक अजीबोगरीब नजारा देखने को मिला। दरअसल फैंस से भरे स्टेडियम में एकाएक एक लोमड़ी मैदान में दौड़ती नजर आई। जिसकी वजह से मुकाबला कुछ मिनटों के लिए रोका गया। 

मैदान में लोमड़ी के घुसने से रोकना पड़ा मुकाबला 

लॉर्ड्स के मैदान पर खेले गए द हंड्रेड के पहले मुकाबले में एक अजीबोगरीब वाकया देखने को मिला। दरअसल लाइव मैच के दौरान मैदान में एक लोमड़ी घुस गई और मैदान के चारों ओर तेजी से दौड़ती नजर आई। कुछ मिनटों तक लोमड़ी तेजी से मैदान के चारों ओर चक्कर लगाने के बाद अपने आप बाहर चली गई। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

मैच के दौरान लोमड़ी को इस तरह भागते देख खिलाड़ियों से लेकर स्टेडियम में मौजूद फैंस अपनी हंसी पर काबू नहीं पा सके। स्काई स्पोर्ट्स ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर लोमड़ी के दौड़ने का मजेदार वीडियो शेयर किया है। जो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। 

ये भी पढ़े: न्यूजीलैंड को लगा बड़ा झटका, जिम्बाब्वे टेस्ट सीरीज से बाहर हुआ खतरनाक गेंदबाज

यहां देखिए वायरल वीडियो: 

ओवल इनविंसिबल्स ने जीत के साथ किया सीजन का आगाज 

मुकाबले की बात करें तो लंदन स्पिरिट ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 94 गेंदों में 80 रनों का स्कोर बोर्ड पर लगाया। लंदन स्पिरिट की ओर से टर्नर 21 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे। उनके अलावा कप्तान केन विलियमसन 10 और रियान हिगिंस 12 रन बनाकर दहाई तक पहुंचने वाले दो ओर बल्लेबाज रहे। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी ओवल इनविंसिबल्स ने विल जैक्स की 24 और तवांडा मुयेये की 18 रनों की पारी की मदद से 4 विकेट के नुकसान पर महज 69 गेंदों पर जीत दर्ज की।