मेलबर्न में भारत और मेजबान ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी बॉक्सिंग डे टेस्ट मुकाबले के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट के नुकसान पर 311 रन बोर्ड पर लगा दिए हैं। इस मुकाबले में कई रोमांचक वाकये देखने को मिले। वहीं मैच के दौरान बीच मैदान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को डांटते नजर आए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
यशस्वी की इस हरकत पर भड़के रोहित शर्मा
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को मैदान पर अक्सर अपने मजेदार अंदाज के चलते सुर्खियां बनाते नजर आते हैं। ऐसा ही कुछ मेलबर्न में खेले जा रहे भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मुकाबले में देखने को मिला। दरअसल मैदान में जब ऑस्ट्रेलिया की ओर से मार्नस लाबुशेन बल्लेबाजी कर रहे थे। उस दौरान रवींद्र जडेजा के ओवर में यशस्वी जायसवाल शॉर्ट लैग पॉइंट पर फील्डिंग कर रहे थे। हालांकि इस दौरान यशस्वी जायसवाल से चूक हो गई। वह गेंद के उन तक पहुंचने से पहले ही हवा में उछलते नजर आए। इस पर भड़के रोहित शर्मा ने बीच मैदान ही यशस्वी जायसवाल की क्लास लगा दी।
रोहित शर्मा गुस्से में यशस्वी जायसवाल को मुंबई की हिंदी भाषा में डांट लगाते हुए कहा कि "अरे जैसु। गली क्रिकेट खेल रहा हे क्या? नीचे बैठ के रह। उठने का नहीं। जब तक बॉल खेलेगा नहीं, उठने का नहीं, नीचे बैठ के रह।" इस घटना पर विकेटकीपर ऋषभ पंत भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
सैम कोंस्टास ने ऑस्ट्रेलिया को दिलाई बढ़िया शुरुआत
मैच की बता करें तो पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट के नुकसान पर 311 रन बोर्ड पर लगा दिए हैं। ऑस्ट्रेलिया की ओर से डेब्यूडेंट बल्लेबाज सैम कोंस्टास ने महज 52 गेंदों का सामना करते हुए अर्धशतकीय पारी खेलकर मेजबान टीम को बढ़िया शुरुआत दी। उनके साथ उस्मान ख्वाजा, लाबुशेन और स्टीव स्मिथ भी अर्धशतकीय पारियां खेलने में कामयाब रहे।