
मुंबई के वानखेड़े स्टेडिमय में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए सीरीज के आखिरी टी-20 मुकाबले में मेजबान टीम ने 150 रनों से जीत दर्ज करते हुए सीरीज 4-1 से अपने नाम की। इस मैच के बाद गौतम गंभीर ने पुणे मैच में विवादों में रहे कन्कशन सब्स्टीट्यूट पर अपनी चुप्पी तोड़ी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
कन्कशन विवाद पर गौतम गंभीर ने तोड़ी चुप्पी
दरअसल पुणे में खेले गए सीरीज के चौथे टी-20 मुकाबले में भारतीय पारी के दौरान 20वें ओवर में शिवम दुबे को सिर में गेंद लगी थी। जिसकी जांच के बाद उनके मैदान पर उतरने की अनुमति नहीं मिली थी। ऐसे में भारतीय टीम ने फील्डिंग के दौरान उनके कन्कशन सब्स्टीट्यूट के तौर पर तेज गेंदबाज हर्षित राणा को टीम में शामिल किया गया। हालांकि मैच रैफरी के इस फैसले पर इंग्लिश कप्तान जोश बटलर ने नाराजगी जाहिर की। जिसके बाद यह भारत का यह कन्कशन सब्स्टीट्यूट विवादों में आ गया।
कई पूर्व इंग्लिश खिलाड़ियों ने भारतीय टीम मैनेजमेंट के इस फैसले की जमकर आलोचना की थी। इस बीच सीरीज के आखिरी मैच के बाद भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर ने इस ममाले पर चुप्पी तोड़ते हुए मजेदार बयान दिया है। पीटरसन ने मैच खत्म होने के बाद गंभीर से बात करते हुए सवाल किया कि 'क्या दुबे को राणा से रिप्लेस करने का फैसला सही था?'
इसका जवाब देते हुए गौतम गंभीर ने कहा कि "वह आज निश्चित तौर पूरे चार ओवर गेंदबाजी करने वाले थे।" यह बोलते ही गौतम गंभीर जोर से हंस पड़े उनके साथ वहां मौजूद बाकी लोग भी अपने अपनी हंसी नहीं रोक सके। दरअसल पूर्व इंग्लिश क्रिकेटरों ने उस कन्कशन सब्स्टीट्यूट पर सावल उठाया था कि शिवम दुबे पार्ट टाइम बॉलर और पूरे बल्लेबाज है। वहीं हर्षित राणा पूरे तेज गेंदबाज। हालांकि दूबे ने पांचवें मुकाबले में अपने दो ओवर के स्पेल में 2 विकेट चटकाकर सभी का करारा जवाब दिया है।