
Credit: X
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज गस एटकिंसन ने बुधवार को लॉर्ड्स में पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज के खिलाफ 7/45 लेकर अपने टेस्ट डेब्यू की शानदार शुरुआत की। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने डेब्यू मैच में ही घातक गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड के लिए डेब्यू टेस्ट में सबसे सबसे बेस्ट स्पेल डालने वाले गेंदबाज बने हैं। इस मामले में उन्होंने अपने ही देश के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर को पीछे छोड़कर रिकॉर्ड बनाया है। इनकी घातक गेंदबाजी के चलते वेस्ट इंडीज की टीम पहले दिन टी ब्रेक से पहले 121 रन पर आउट हो गई थी।
गस एटकिंसन ने घातक गेंदबाजी के दम पर बनाया शानदार रिकॉर्ड
लॉर्डस के ऐतिहासिक क्रिकेट ग्राउंड में मेजबान इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का पहला टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है। जिसमें इंग्लैंड के डेब्यूडेंट गेंदबाज गस एटकिंसन ने घातक गेंदबाजी करवाते हुए शानदार रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करवाया। एटकिंसन ने अपने स्पेल में 45 रन देकर 7 विकेट अपने नाम किए। इसके साथ ही इंग्लैंड के लिए बेस्ट स्पेल फेंकने वाले तीसरे गेंदबाज बन चुके हैं।
जॉन फेरी अभी भी 37 रन देकर 7 विकेट लेकर इंग्लैंड के लिए शानदार स्पेल डालने वाले पहले गेंदबाज बने हुए है। फेरी ने यह कारनामा 1892 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ दर्ज करवाया था। वहीं इसके बाद इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज डोमिनिक क्रुक ने भी इंग्लैंड के लिए अपने डेब्यू टेस्ट मैच में सनसनी मचा कर रख दी थी। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 1995 में अपना टेस्ट डेब्यू किया था। इस मैच में उन्होंने 43 रन देकर 7 विकेट अपने नाम किए थे।
यह मैच इंग्लैंड क्रिकेट फैंस के लिए एक भावनात्मक क्षण है क्योंकि अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन अपना अंतिम टेस्ट खेल रहे हैं। 42 वर्षीय एंडरसन ने इस मुकाबले में सिर्फ एक विकेट लिया
एंडरसन ने की सचिन की जमकर तारीफ
इससे पहले दिन में स्काई स्पोर्ट्स से बात करते हुए, जेम्स एंडरसन ने अपने द्वारा फेंके गए सबसे कठिन बल्लेबाज का नाम बताया। जल्द ही संन्यास लेने वाले महान गेंदबाज ने कहा, "मैं कहूंगा कि सचिन तेंदुलकर सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं।
खबर लिखे जाने तक, इंग्लैंड ने पहले दिन 19 ओवर में 88/1 पर बना लिए थे, जिसमें बेन डकेट 3 रन पर आउट हो गए थे। जैक क्रॉली और ओली पोप ने दूसरे विकेट के लिए 34 रन जोड़े थे, जेडन सील्स उनकी टीम के लिए एकमात्र विकेट लेने वाले गेंदबाज थे।