
Credit: X
भारतीय क्रिकेट टीम के उप-कप्तान हार्दिक पांड्या ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद 16 जुलाई अपने गृहनगर बड़ौदा लौटते उनके फैंस ने एक भव्य परेड का आयोजन किया। इस समारोह के दौरान, पांड्या ओपन बस पर खड़े होकर फैंस की ओर हाथ हिला रहे थे। तभी किसी फैन उन पर टेनिस की गेंद फेंक दी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
विक्ट्री परेड के दौरान फैन ने हार्दिक पांड्या पर फेंकी गेंद
29 जून को खेले गए फाइनल मुकाबले में हार्दिक पांड्या टीम इंडिया को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाते हुए साउथ अफ्रीका के खिलाफ अहम मुकाबले में 20वां ओवर फेंककर भारत को दूसरे बार टी20 वर्ल्ड कप जीतवाया था।
भारत की इस जीत के बाद नई दिल्ली और मुंबई में जीत के जश्नों के बाद, पांड्या बड़ौदा में अपने घर लौट आए, जहाँ उनके फैंस ने भव्य विक्ट्री परेड का आयोजन करते हुए पांड्या का भव्य स्वागत किया।
इस परेड के दौरान एक फैन ने हार्दिक पांड्या पर एक गेंद फेंकी। जिसको हार्दिक पांड्या ने शानदार कैच के रूप में लपक लिया। इस बीच इस घटना की तुलना फैंस वानखेड़े स्टेडियम से करने लगे, जहां भारतीय ऑलराउंडर ने भीड़ से फेंकी गई टी-शर्ट को मजाक में पकड़ा, तब भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप जीत का जश्न मना रहे थी।
बड़ौदा के सभी प्यार के लिए धन्यवाद - हार्दिक पांड्या
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर हार्दिक पांड्या ने जश्न के बारे में अपनी भावनाओं को शेयर करते हुए फैंस को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद दिया। पांड्या ने लिखा, "अवास्तविक। बड़ौदा के सभी प्यार के लिए धन्यवाद, समर्थन के लिए धन्यवाद और इस दिन को इतना खास बनाने के लिए धन्यवाद। बहुत सारी भावनाएँ, लेकिन हमेशा आभारी "