hardik pandya

भारतीय स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का अपनी पत्नी नताशा स्टेनकोविक से इस साल 18 जुलाई को आधिकारिक तलाक हो गया था। जिसकी जानकारी कपल ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ शेयर की थी। इसके बाद नताशा बेटे अगस्त्य पांड्या के साथ कुछ दिनों के लिए अपने वतन सर्बिया चली गई थी। हालांकि कुछ दिनों पहले नताशा वापस मुंबई चली आई। तलाक के बाद पांड्या अब पहली बार अपने बेटे से मिले। इस मुलाकात के दौरान हार्दिक पांड्या अगस्त्य के साथ खुशी में झूमते नजर आए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

बेटे अगस्त्य से मिलकर खुशी में झूमे हार्दिक पांड्या 

किसी भी पिता के लिए अपने बच्चों से अलग होना भावुक कर देने वाला क्षण होता है। लेकिन जब पिता अपने बिछडे़ बच्चों से मिलता है तो प्यार जाहिर करने से नहीं रोक पाते। ऐसा ही कुछ भारतीय स्टार क्रिकेटर हार्दिक पांड्या के साथ देखने को मिला। दरअसल कुछ महीनों पहले हार्दिक पांड्या का नताशा से आधिकारिक तौर पर तलाक हुआ तो नताशा बेटे अगस्त्य को लेकर सर्बिया चली गई थी। इसके बाद हार्दिक पांड्या कई मौकों पर भावुक नजर आए। 

लेकिन अब नताशा अपने बेटे के साथ मुंबई लौट आई है। इस मौके पर हार्दिक पांड्या ने अपने बेटे से मुलाकात की। उस दौरान हार्दिक पांड्या को बेटे अगस्त्य के साथ खुशी में झूमते नजर आए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि अपने बिछड़े बेटे से मिलने के बाद हार्दिक ने अगस्त्य को गोदी में उठाकर प्यार किया। इस दौरान हार्दिक की गोदी में उनके भाई क्रुनाल पांड्या का बेटा भी नजर आया। वीडियो में देखा जा सकता है कि बेटे अगस्त्य से मिलने के पांड्या के चेहरे पर चमक आ जाती है। 

हार्दिक पांड्या के लिए निराशाजनक रहा आईपीएल 2024 

आईपीएल 2023 में गुजरात को उपविजेता बनाने वाले हार्दिक पांड्या उस सीजन के बाद बतौर कप्तान मुंबई इंडियंस में शामिल हो गए थे। लेकिन आईपीएल 2024 हार्दिक पांड्या के लिए किसी बूरे सपने से कम नहीं रहा। इस सीजन में पांड्या गेंद और बल्ले से कोई कमाल नहीं दिखा सके। साथ ही उनकी कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने भी पॉइंट्स टेबल में नीचे से दूसरे पायदान पर सफर खत्म किया था।