भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में त्रिपुरा के खिलाफ एक ओवर में 28 रन बनाकर सुर्खियां बंटोरी है। त्रिपुरा के खिलाफ इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में पांड्या ने महज 23 गेंदों में 47 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। 31 वर्षीय पांड्या ने 4 नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए अपनी पारी में तीन चौके और पांच छक्के लगाए।
हार्दिक पांड्या त्रिपुरा के खिलाफ एक ओवर में जड़े 28 रन
हार्दिक पांड्या ने बड़ौदा की पारी के 10वें ओवर में त्रिपुरा के स्पिनर परवेज सुल्तान के खिलाफ पहली, तीसरी, चौथी और छठी गेंद पर चार छक्के लगाए, साथ ही पांचवीं गेंद पर एक चौका लगाकर कुल 28 रन बनाए। भारतीय टीम के टी-20 के अनुभवी खिलाड़ी ने इस पारी की मदद से बड़ौदा 110 रन के लक्ष्य के करीब पहुंच गया। हालांकि, स्टार क्रिकेटर अपने अर्धशतक से तीन रन पहले आउट होकर पवेलियन लौट गए।
पांड्या 11वें ओवर की तीसरी गेंद पर एमबी मुरा सिंह की गेंद पर आउट हो गए। अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें तो हार्दिक को आखिरी बार इस महीने की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चार मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के दौरान भारतीय जर्सी में नजर आए थे। इससे पहले गुजरात के खिलाफ खेल के दौरान, पांड्या ने गुजरात के खिलाफ 35 गेंदों में नाबाद 74 रन बनाए, और फिर उत्तराखंड के खिलाफ खेल में सिर्फ 21 गेंदों में नाबाद 41 रन बनाए। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बड़ौदा के अंतिम मैच में, पांड्या ने तमिलनाडु के खिलाफ 30 गेंदों में 69 रन बनाए थे।
हाल ही में हार्दिक पांड्या की मौजूदगी में भारत ने साउथ अफ्रीका को उसके घर पर चार मैचों की टी-20 सीरीज में करारी शिकस्त देने में अहम भूमिका निभाई थी। पांड्या का प्रदर्शन सीरीज में बल्ले और गेंद के साथ शानदार रहा था।