
Picture Credit: X
भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप के सुपर- 4 का रोमांचक मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में 21 सितंबर की रात को खेला गया। खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में भारत ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए 7 गेंदें शेष रहते 6 विकेट से जीत दर्ज की। हालांकि मैच के दौरान पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने अपनी गेंदबाजी से ज्यादा अपने सनसनीखेज 6-0 जेस्चर की वजह से सुर्खियां बटोरी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
हारिस रऊफ ने मैच के दौरान 6-0 जेस्चर करके की सारी हदे पार
भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में खेले गए दोनों मुकाबले अब तक सुर्खियों में रहे हैं। पहले मुकाबले में शुरु हुए हैंडशेक विवाद के बाद दोनों टीमों ने सुपर-4 में एक दूसरे को करारी टक्कर देने की मंशा से मैदान में एंट्री की। हालांकि भारतीय खिलाड़ियों ने गेंद और बल्ले से तगड़ा जवाब देते हुए पाकिस्तानी टीम की मुकाबला जीतने की मंशा पर पानी फेर दिया।
जब पाकिस्तानी खिलाड़ी गेंदबाजी और बल्लेबाजी से कुछ करने में नाकाम रहे तो वह हद पार करते हुए युवा भारतीय खिलाड़ियों से भिड़ते नजर आए। हालांकि गिल और अभिषेक ने धमाकेदार बल्लेबाजी कर करारा जवाब दिया। इस बीच सोशल मीडिया पर पाकिस्तान तेज गेंदबाज हारिस रऊफ के एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
ये भी पढ़ें: अक्षर पटेल की चोट पर सामने आया बड़ा अपडेट, क्या पाकिस्तान के खिलाफ खेल पाएंगे मैच?
जिसमें रऊफ बांउड्री लाइन पर फील्डिंग के दौरान भारतीय फैंस को 6-0 इशारे से चिढ़ाते नजर आए। इसी दौरान वह हाथ से प्लेन गिरने जैसे जेस्चर भी करते दिखे। हालांकि उनकी इस शर्मनाक हरकत का भारतीय फैंस ने करारा जवाब दिया। गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले दिनों सैन्य कार्रवाई के दौरान जहां भारत ने पाकिस्तान में मौजूद कई आतंकवादी ठिकानों को उड़ाया, लेकिन पाकिस्तान ठहरा निराला देश, वह भारत के छह फाइटर जेट गिराने के लगातार झूठे दावे मीडिया पर करते नजर आते हैं।