shoaib akhtar slams third umpire over fakhar zaman s controversial wicket in ind vs pak asia cup 2025 match sportstiger

Picture Credit: X

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का सुपर-4 में रोमांचक मुकाबला खेला गया। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस धमाकेदार मुकाबले में भारतीय टीम ने ऑलराउंडर प्रदर्शन करते हुए शानदार जीत दर्ज की। हालांकि पाकिस्तान के मैच हारते ही फैंस से लेकर उनके पूर्व क्रिकेटर सलामी बल्लेबाज फखर जमान को थर्ड अंपायर द्वारा आउट दिए जाने पर नाराज नजर आए। इस बीच पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने सारी हदें पार करते हुए अंपायर पर चीटिंग के आरोप लगाए।

शोएब अख्तर ने अंपायर पर लगाए चीटिंग के आरोप 

भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले में पाकिस्तानी सलामी बल्लेबाज फखर जमान पावरप्ले में हार्दिक पांड्या की गेंद पर विकेट के पीछे संजू सैमसन के हाथों लपके गए। हालांकि पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब अख्तर का मानना है कि फखर नॉटआउट थे। लेकिन थर्ड अंपायर ने भारत के पक्ष में फैसला सुनाते हुए फखर को आउट करार दिया। 

मैच के बाद एक टीवी चैनल पर बातचीत के दौरान शोएब अख्तर ने कहा कि "फखर जमान आउट नहीं थे। अगर रिव्यू के दौरान फैसला बीच में अटका था, तो बेनिफिट ऑफ डाउट उन्हें मिलना चाहिए था। क्या उन्होंने मिड-विकेट कैमरे से चेक किया? मैदान पर 26 कैमरे थे लेकिन फिर भी सही एंगल उपलब्ध नहीं था।वाओ! उन्होंने दो एंगल देखे और आउट दे दिया। किसे पता, अगर फखर क्रीज पर ठीके रहते, तो मैच किसी दूसरी दिशा में जा सकता था। अंपायरिंग स्टैंडर्ड मजाक है। गेंद साफ तौर पर पहले ग्राउंड पर लगी थी। ग्लव्ज नीचे नहीं थे।" 

हालांकि अंपायर के फैसले के बाद खतरनाक नजर आ रहे फखर जमान को 9 गेंदों में 15 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौटना पड़ा। पाकिस्तान से मिले 172 रनों के लक्ष्य का भारत ने अभिषेक शर्मा की धमाकेदार पारी के दम पर 7 गेंदें शेष रहते 4 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।