
Picture Credit: X
एशिया कप के ग्रुप स्टेज मुकाबले में पाकिस्तान टीम से हाथ नहीं मिलाकर भारतीय टीम ने नो हैंडशेक विवाद को जन्म दिया। हालांकि भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर ने भारत और पाकिस्तान के बीच 21 सितंबर को खेले गए सुपर-4 मुकाबले में भारतीय खिलाड़ियों को अंपायर्स से हाथ मिलाने की हिदायद दी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
गंभीर ने भारतीय खिलाड़ियों को बुलाकर अंपायरों से कराया हैंडशेक
भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 में नो हैंडशेक विवाद सुर्खियों में आया है। दरअसल ग्रुप स्टेज मुकाबले में भारतीय बल्लेबाज हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे ने भारत को मैच जीताकर पाकिस्तानी खिलाड़ियों से बगैर हाथ मिलाए ड्रेसिंग रूप में चले गए। उसके बाद पाकिस्तान टीम भारतीय खिलाड़ियों का मैदान में हाथ मिलाने के लिए इंतजार करती रही। हालांकि भारतीय खिलाड़ी हाथ मिलाने मैदान पर नहीं आए।
इस विवाद ने दोनों टीमों के बीच खेले गए सुपर-4 मुकाबले में नया मोड़ उस समय ले लिया जब टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने चौंकाने वाला कदम उठाते हुए भारतीय खिलाड़ियों को हाथ मिलाने के लिए कहा। दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर सुपर-4 मुकाबला खत्म होने के बाद भारतीय खिलाड़ियों को ड्रेसिंग रूम से बुलाकर अंपायरों से हाथ मिलाने के लिए कहते नजर आ रहे हैं।
ये भी पढ़ें: 'घटिया अंपायरिंग...' फखर जमान के आउट दिए जाने पर बौखलाए शोएब अख्तर, अंपायर को सुनाई खरी-खोटी
हालांकि गंभीर ने भारतीय खिलाड़ियों से केवल मैच के अधिकारियों से हाथ मिलाने की बात कहीं। इस बार भी भारतीय टीम ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से किसी भी प्रकार का हैंडशेक नहीं किया। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
मैच की बात करें तो पाकिस्तान से मिले 172 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने अभिषेक शर्मा की धमाकेदार पारी के दम पर महज 18.5 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया।