
Credit: ICC/Instagram
जारी वूमेन्स वर्ल्ड कप 2025 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला मेजबान भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नवीं मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जा रहा है। खेले जा रहे इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। हालांकि मैच के तीसरे ही ओवर में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान का आसान सा कैच छोड़ दिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
हरमनप्रीत कौर ने छोड़ा ऑस्ट्रेलियाई कप्तान का आसान कैच
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर का आसान सा कैच टपका दिया। दरअसल मैच के तीसरे ही ओवर की दूसरी गेंद पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलिसा हीली ने रेणुका सिंह ठाकुर की ऑफ स्टंप के बाहर जाती एक फुल लेंथ की गेंदद पर ऊंचा शॉट लगाने की कोशिश की, लेकिन गेंद उनके बल्ले के ऊपरी हिस्से को छूती हुई मिड ऑफ के दाईं ओर चली गई। हरमनप्रीत दाईं ओर दौड़ीं, बाहर की ओर हाथ बढ़ाया, लेकिन कैच नहीं पकड़ पाईं।
हालांकि इस आसान-सा कैच छोड़ने का भारत को ज़्यादा नुकसान नहीं हुआ क्रांति गौड़ ने छठे ओवर की पहली ही गेंद पर एलिसा को बोल्ड कर दिया। भारतीय तेज़ गेंदबाज़ ने गेंद को ऑफ स्टंप के बाहर, लेंथ पर फेंका, एलिसा ने उसे हल्के से पंच करने की कोशिश की, लेकिन गेंद पीछे की ओर उछल गई। गेंद ने अंदरूनी किनारा लिया और स्टंप्स के ऊपर से निकल गई।
बता दें कि एलिसा हीली ने गेंदबाज क्रांति के खिलाफ पांच वनडे पारियों में 63 गेंदों पर 74 रन बनाते हुए चार बार आउट हुई हैं। क्रांति के खिलाफ उनका बल्लेबाजी औसत 18.5 और स्ट्राइक रेट 117.46 है। इन मैचों में हीली ने 13 चौके और 1 छक्का लगाया है।
मैच का हाल
मैच की बात करें तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 10 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान पर 72 रन बोर्ड पर लगा दिए हैं।



