harmanpreet kaur take a bow

Courtesy: BCCI/X

मेजबान भारतीय महिला टीम और वेस्टइंडजी महिला टीम के बीच कोटाम्बी स्टेडियम, वडोदरा में खेला जा रहा है। खेले जा रहे इस मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्मृति मंधाना की 91 रनों की शानदार पारी के चलते बोर्ड पर 314 रन बोर्ड पर लगाए। इस मुकाबले में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कैरेबियन विकेटकीपर  बल्लेबाज का बेहतरीर कैच पकड़ा। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

मैच में हरमनप्रीत कौर ने लपका अद्भुत कैच 

35 वर्षीय हरमनप्रीत कौर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वडोदरा के कोटाम्बी स्टेडियम में जारी तीन मैचों की सीरीज के पहले मैच के दौरान आलिया एलेन अविश्वसनीय कैच एक हाथ से लपका। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।दरअसल वेस्टइंडीज की पारी में 11वें ओवर की अंतिम गेंद पर, रेणुका सिंह ने एक इनस्विंगिंग गेंद फेंकी जिस पर बड़ा शॉट खेलने के लिए कैरेबियन विकेटकीपर बल्लेबाज एलेन मिड-ऑन के ऊपर से बड़ा शॉट लगाया। हालांकि, मिड-ऑन के किनारे पर तैनात हरमनप्रीत कौर ने अपनी छलांग लगाते हुए एक हाथ से अद्भुत कैच लपका। जिसके चलते दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 23 गेंदों में 13 रन बनाकर पवेलियन लौट गई।

मैच की बात करें तो भारत ने स्मृति मंधाना ने 102 गेंदों में 13 चौकों के साथ 91 रन बनाए। हालांकि मंधाना शतक जड़ने से चुक गई। उनके अलावा प्रतिका रावल और हरलीन देओल ने क्रमश: 40 और 44 रनों की पारी खेली। जिसके चलते भारतीय टीम ने निर्धारित ओवरों में 9 विकेट के नुकसान  पर 314 रन बना लिए हैं। जबाव में भारत के खिलाफ 315 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंजीड टीम ने पहले 23.3 ओवरों में 84 रनों के स्कोर पर 9 कैरेबियन बल्लेबाज वापस लौट गए हैं।

वनडे सीरीज के लिए भारत और वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन:

वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवनः हेले मैथ्यूज (कप्तान), कियाना जोसेफ, शेमेन कैम्पबेल, डियांड्रा डोटिन, राशदा विलियम्स, जैदा जेम्स, शबिका गजनबी, आलिया एलेने, शमिलिया कॉनेल, एफी फ्लेचर, करिश्मा रामहारक।

भारत की प्लेइंग इलेवनः हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, रिचा घोष (विकेटकीपर), स्मृति मंधाना, प्रतीक रावल, प्रिया मिश्रा, जेमिमा रोड्रिग्स, सायमा ठाकुर, जेमिमा रोड्रिग्स, जेमिमा रोड्रिग्स, जेमिमा रोड्रिग्स, जेमिमा रोड्रिग्स, जेमिमा रोड्रिग्स, जेमिमा रोड्रिग्स।