
Picture Credit: X
इंग्लैंड में जारी द हंड्रेड लीग का 14वां मुकाबला नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स और बर्मिंघम फिनिक्स के बीच खेला गया जिसे हैरी ब्रूक की अगुवाई वाली नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स ने 36 रनों से जीत लिया। इस मैच में सुपरचार्जर्स के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। खुद कप्तान हैरी ब्रूक ने अपनी बल्लेबाजी से फैंस का भरपूर मनोरंजन किया। उन्होंने अपनी पारी की पहली गेंद पर एक जबरदस्त स्कूप शॉट खेला। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
हैरी ब्रूक ने खेला जबरदस्त स्कूप शॉट
15 अगस्त को लीड्स के हेडिंग्ले में बर्मिंघम फीनिक्स के खिलाफ खेले गए इस मैच में जब ब्रूक अपनी पहली बॉल खेलने के लिए आए तो उन्होंने बिना समय खराब किए पहली ही बॉल पर एक जबरदस्त स्कूप शॉट खेलकर हर किसी को हैरान कर दिया। ब्रूक एक घुटने के बल बैठे और स्कूप शॉट खेलते हुए तेज गेंदबाज टिम साउदी को छक्का जड़ दिया। उनके इस छक्के का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसमें देखा जा सकता है कि कमेंटेटर्स भी हैरान रह गए।
ये घटना तब हुई जब टिम साउथी गेंदबाजी कराने आए और न्यूज़ीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज़ ने एक फुल लेंथ गेंद डाली। ये ब्रूक की पारी की पहली गेंद थी और सुपरचार्जर्स के पास 27 गेंदें बची थीं, तभी ब्रूक ने एक शानदार शॉट खेला और गेंद फाइन लेग के ऊपर से छक्के के लिए निकल गई। मैच में सुपरचार्जर्स के कप्तान ब्रूक ने 14 गेंदों में दो चौकों और दो छक्कों की मदद से 31 रन बनाकर नाबाद रहे और अपनी टीम को 100 गेंदों में 5 विकेट पर 193 रन का विशाल स्कोर बनाने में मदद की।
यहां देखिए वायरल वीडियो:
उनके अलावा पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज डेविड मलान (58), जैक क्रॉली (45) ने भी अहम योगदान दिया जिसकी बदौलत सुपरचार्जर्स ने 36 रनों से जीत हासिल की। उनकी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 193 रन बोर्ड पर लगाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी फिनिक्स की ओर से केवल लियाम लिविंगस्टोन (46) और जैकब बेथेल (48) रन बना सके। बाकी बल्लेबाज बड़ी पारियां खेलने में नाकाम रहे। इस हार के साथ ृफीनिक्स चार मैचों में एक जीत के साथ अंक तालिका में सबसे नीचे है।