harry brook brags of his record on day 4 of second test rishabh pant s drops epic response

Picture Credit: X

भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन में जारी एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के दूसरे मुकाबले के चौथे दिन भारतीय टीम ने बल्लेबाजी से अपना दबदबा कायम किया। भारत ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 608 रनों का लक्ष्य मेजबान टीम के सामने जीत के लिए रखा। इस बीच मैच के दौरान स्टार इंग्लिश खिलाड़ी हैरी ब्रूक क्रीज पर मौजूद ऋषभ पंत को स्लेज करते नजर आए। जिसका वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

ब्रूक और पंत के बीच हुई मजेदार नोकझोंक 

जारी एजबेस्टन टेस्ट के चौथे दिन भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से भारतीय टीम को विशाल स्कोर बोर्ड पर लगानने में मदद की। पंत ने मैच चौथे दिन 58 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौके और 3 छक्कों की मदद से 65 रनों की तेज तरार्र पारी खेली। इस बीच मैच के दौरान स्लिप में मौजूद हैरी ब्रूक ने पंत के साथ स्लेजिंग करते नजर आए। 

इस दौरान हैरी ब्रूक ने पंत से पूछा “आपका सबसे तेज़ शतक कौन सा है?” पंत ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, “टेस्ट क्रिकेट? 80-90 मिनट।” ब्रूक ने कहा, "मैंने अब तक सबसे तेज 55 गेंदें में जड़ा है। आप आज ऐसा कर सकते थे।" पंत ने शांत और शानदार तरीके से जवाब दिया, "कोई बात नहीं, रिकॉर्ड के लिए बहुत लालची नहीं हूँ। अगर ऐसा होता है, तो होता है।"

हालांकि पंत 65 रनों के स्कोर पर बशीर की गेंद पर डकेट के हाथों लपके गए। मैच की बात करें तो पंत के बाद कप्तान गिल ने भारतीय पारी की जिम्मेदारी संभाले रखी और 161 रनों की पारी खेलकर भारत को 6 विकेट के नुकसान पर 427 रनों तक पहुंचाया। भारत ने चौथे दिन का खेल खत्म होने से करीब एक घंटे पहले पारी घोषित की। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लिश टीम ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 72 रनों पर 3 विकेट गंवा दिए हैं।