Gautam Gambhir

भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की टी20  सीरीज 3-0 से अपने नाम करली है। यह बतौर हेड कोच गौतम गंभीर की पहली सीरीज थी। वहीं सूर्यकुमार यादव भी फुल टाइम कप्तान के तौर पर पहली बार टीम की अगुवाई करते नजर आए। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें सीरीज जीतने के बाद रिंकू सिंह हेड कोच गौतम गंभीर को सेलिब्रेशन में बीच में आने का इशारा किया था। जिसको गौतम गंभीर ने मना कर दिया। 

सेलिब्रेशन  में हिस्सा लेने से गंभीर ने किया इनकार 

दरअसल श्रीलंका को उसके घर में टी20 सीरीज 3-0 से हारने के बाद भारतीय टीम के जश्न के दौरान विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह ने गौतम गंभीर को बीच में आने को कहा। लेकिन गौतम गंभीर ने वहां जाने से इनकार करते हुए साइड में खड़े रहे।

 इस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।  फैंस गौतम गंभीर के इस बात को लेकर जमकर तारीफ कर रहे हैं। कुछ फैंस का मानना है कि गौतम गंभीर इस सीरीज जीत का पूरा श्रेय टीम को ही देना चाहते हैं। खूद नहीं लेना चाहते। 

विराट - रोहित वनडे सीरीज के लिए तैयार 

2 अगस्त से मेजबान टीम के खिलाफ शुरु होने जा रही वनडे सीरीज के लिए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली जमकर मेहनत करते नजर आ रहे हैं। बता दें कि विराट कोहली और रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप फाइनल के बाद पहली बार मैदान पर नजर आने वाले हैं। भारतीय टीम के नए हेड को गौतम गंभीर ने दोनों सीनियर खिलाड़ियों को वनडे सीरीज खेलने के लिए राजी किया था।