Heated Argument Taken Place Between Riyan Parag And Yash Dayal

बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत ए और भारत बी के बीच दलीप ट्रॉफी 2024-25 का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। मैच के आखिरी दिन भारत बी से मिले 275 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ए ने 39 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 137 रन बना लिए है। इस बीच मैच के दौरान भारत ए के बल्लेबाज रियान पराग और भारत बी के गेंदबाज यश दयाल के बीच गर्मागर्मी देखने को मिली। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर चल रहा है। 

बीच मुकाबले में यश दयाल से भिड़े रियान पराग 

दरअसल भारत बी से मिले 275 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत ए की शुरुआत निराशाजनक रही। टीम के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उसके बाद कप्तान शुभमन गिल और रियान पराग के बीच 44 रनों की तेज तर्रार साझेदारी हुई। रियान पराग ने महज 18 गेंदों में 31 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। 

हालांकि इस पारी के दौरान रियान पराग भारत बी के तेज गेंदबाजी यश दयाल से भिड़ गए। दरअसल पराग ने दूसरी पारी का छठा ओवर लेकर आए यश दयाल के ओवर की पांचवीं गेंद पर छक्का जड़कर उनको आंखें दिखाई। इसके बाद  यश दयाल अगले ही ओवर में रियान पराग को आउट करके उनके चेहरे पर चिल्लाते दिखे। पराग बस उसे देखता है और मैदान से चला जाता है।

लेकिन इस वाकये की तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। फैंस रियान पराग के गुस्से को लेकर कई मजेदार प्रतिक्रियाएं देते नजर आ रहे हैं।  हालांकि मैच के सातवें ओवर की पहली गेंद पर रियान पराग यश दयाल की गेंद पर ही विकेट के पीछे पंत के हाथों कैच देकर पवेलियन के लिए रवाना हुए। 

जीत की दहलीज पर भारत बी 

खेले जा रहे मुकाबले की बात करें तो भारत बी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मुशीर खान के 181 रनों की बेहतरीन पारी के दम पर 321 रन बोर्ड पर लगाए। जिसके जवाब में भारत ए 231 रन ही बना सकी। वहीं दूसरी पारी में भारत बी दूसरी पारी में  पंत के महज 47 गेंदों में 61 रनों की शानदार पारी के चलते 184 रन बोर्ड पर लगाए। 

जवाब में 275 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत ए की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही। 7 रनों के स्कोर पर मंयक अग्रवाल का विकेट गंवाने के बाद पराग और गिल ने पारी को संभालान लेकिन 75 रनों पर गिल के आउट होने के बाद भारत ए की पारी संघर्ष करती नजर आई। केएल राहुल 121 गेंदों में 57 रनों की पारी खेलकर मैच ड्रॉ कराने की कोशिश करते दिखे लेकिन नाकाम रहे। खबर लिखे जाने तक भारत ए ने 41.3 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 147 रन बना लिए है। इनको जीत के लिए अभी भी 128 रनों की दरकार है।