ms dhoni rohit sharma sportstiger

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप जीतकर 11 सालों के आईसीसी के सूखे को खत्म किया था। इस जीत के कुछ दिन बाद रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप टीम के अपने साथियों सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, अर्शदीप सिंह और अक्षर पटेल के साथ नेटफ्लिक्स पर आने वाले कपिल शर्मा शो पर नजर आए।

इस दौरान अक्षर पटेल को एमएस धोनी के सिग्नेचर शॉट की नकल करनी थी। लेकिन वह यह करने में नाकाम रहे। उसपर कप्तान रोहित शर्मा ने पटेल की जमकर खिंचाई की। शो की यह क्लीप सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

अक्षर पटेल धोनी के हेलीकॉप्टर शॉट की नकल करने में रहे नाकाम

दरअसल 29 जून को भारत ने साउथ अफ्रीका को टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में हराकर खिताब अपने नाम किया था। खिताब जीतने के कुछ समय बात कप्तान रोहित शर्मा टी20 चैंपियन टीम के कुछ साथियों के साथ नेटफ्लिक्स पर आने वाले कमेडियन कपिल शर्मा के शॉ पर नजर आए। 

इस दौरान एक टाक्स के दौरान सभी खिलाड़ियों के किसी क्रिकेटर की सिग्नेचर शॉट की नकल करनी थी। इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा ने एक कार्ड उठाया जिस पर एमएस धोनी का नाम मौजूद था। जिसकी नकल अक्षर पटेल को करनी थी। ताकी रोहित शर्मा कार्ड पर मौजूद खिलाड़ी का नाम जान सके।

हालांकि अक्षर पटेल 2011 वर्ल्ड कप फाइनल में लगाए धोनी के हेलीकॉप्टर शॉट की नकल करने में नाकाम रहे। इस दौरान रोहित शर्मा ने अक्षर की जमकर खिंचाई करते हुए कहा कि 'सभी तो इसी तरह छक्के मारते हैं।' हालांकि  तभी वहां मौजूद सूर्यकुमार यादव में अक्षर की मदद करते हुए धोनी के हेलीकॉप्टर शॉट की हूबहू नकल की। जिसके फौरन बाद रोहित शर्मा तुरंत समझ गए।  और कहा 'एमएसडी'  इस क्लिप का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। 

भारत के सामने होगी न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया की चुनौती 

हाल ही में बांग्लादेश को 2-0 से टेस्ट सीरीज हराने के बाद भारतीय टीम के सामने 16 अक्टूबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ घर पर खेले जाने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के रूप में बड़ी चुनौती होगी। इसके बाद भारत को इस साल के आखिर में पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है।