faheem ashraf sportstiger

पाकिस्तान में घरेलू क्रिकेट का सिस्टम बेहद खराब हो चुका है। वहां खिलाड़ियों को उनके प्रदर्शन से ज्यादा फेवरेटिज्म और भष्ट्राचार के आधार पर टीम में जगह दी जाती रही है। इसको लेकर कई दिग्गज खिलाड़ी पहले भी खुलकर बयान देते नजर आ चुके हैं। इस मामले से जुड़ा पाकिस्तान के हरफनमौला खिलाड़ी फहीम अशरफ का एक बयान सामने आया है। जिसमें अशरफ ने घरेलू क्रिकेट में अपांयरों के साथ दोस्ती को लेकर कई राज खोले हैं।  

फहीम अशरफ ने खोले पाकिस्तान के घरेलू क्रिकेट में अंपायरों से दोस्ती के राज 

दरअसल इन दिनों पाकिस्तान में नया घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट खेला जा रहा है। चैंपियंस वनडे कप नाम के इस घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट में पाकिस्तान के घरेलू समेत नेशनल टीम में शामिल खिलाड़ी साथ खेलते नजर आ रहे हैं। इस बीच टूर्नामेंट में डॉल्फिन टीम से खेलने वाले पाकिस्तानी हरफनमौला खिलाड़ी फहीम अशरफ ने पोस्ट मैच इंटरव्यू में पाकिस्तान के घरेलू क्रिकेट में अपंयारिंग के गिरे हुए स्तर के कई खुलासे करके सभी को चौंका दिया है। 

फहीम अशरफ ने अपने बयान में कहा है कि "घरेलू क्रिकेट में हमारी अंपायरों के साथ दोस्ती होती है। ऐसे में वह हमारे हक में फैसला देते हैं और हम इसके बदले उनका ख्याल रखते हैं। इस दौरान हम नंबर भी आपस में बदलते हैं।" इसके साथ ही अशरफ ने अपने बयान में पीसीबी से अंपायरों के चयन में सख्ती अपनाने का अनुरोध किया। साथ ही पाकिस्तान के घरेलू क्रिकेट में अपंयारिंग के ऐसे स्तर को लेकर सवाल खड़े किए। 

हालांकि फहीम अशरफ का मानना है कि मुकाबले टीवी पर दिखाए जाने के चलते चैंपियंस वनडे कप में यह देखने को नहीं मिल रहा। फहीम अशरफ ने अपने बयान में आगे कहा "  अब इस टूर्नामेंट में दोस्ती नहीं दिख रही। क्योंकि सबकुछ स्क्रीन पर दिखाया जा रहा है। जो भी कुछ हो रहा है पूरी दूनिया के साथ पूरा पाकिस्तान देख रहा है।"