iftikar ahmed pak team sportstiger

हाल ही में संपन्न हुए चैंपियंस वनडे कप के फाइनल मुकाबले के बाद मीडिया से बात करते हुए पाकिस्तान के विस्फोटक बल्लेबाज इफ्तिखार अहमद ने पाकिस्तानी मीडिया को निशाने पर लेते हुए उनपर एक मैच के आधार पर किसी भी खिलाड़ी को हीरो बनाने का आरोप लगाया हैं। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर फैंस के भी मजेदार रिएक्शन देखने के मिल रहे हैं। 

इफ्तिखार अहमद ने पाक मीडिया पर साधा निशाना 

दरअसल 29 सितंबर को पाकिस्तान के नए घरेलू टूर्नामेंट चैपियंस वनडे कप का फाइनल मुकाबला शादाब खान की अगुवाई वाली पैंथर्स ने मार्खोस को 5 विकेट से हराकर पहला खिताब अपने नाम किया। इस टूर्नामेंट में कई बेहतरीन युवा खिलाड़ियों को भी अपना हूनर दिखाने का मौका मिला। कई सारे बेहतरीन टैलेंटेड प्लेयर चैंपियंस वनडे कप से निकलकर लाइम-लाइट में आए है।  इस बीच फाइनल मैच के बाद पाकिस्तान के विस्फोटक बल्लेबाज इफ्तिखार अहमद से नए खिलाड़ियों के प्रभावशाली पर्दशन को लेकर मीडिया ने सवाल किया। जिस पर पाकिस्तानी खिलाड़ी भड़क गए और मीडिया को ही निशाना बनाते हुए उनपर कई कड़े आरोप लगाए। 

इफ्तिखार अहमद ने अपने बयान में कहा कि " मीडिया ने क्या देख लिया है। मैं किसी के खिलाफ नहीं हूं लेकिन बिना किसी कारण के सिर्फ एक पारी के आधार पर किसी को इतना मत बढ़ा-चढ़ाकर दिखाइए। पहले युवा खिलाड़ियों को डोमेस्टिक क्रिकेट में बेहतर प्रदर्शन करने दीजिए। उन्हें लगातार दो या तीन सीजन में परफॉर्म करने दीजिए और उसके बाद पाकिस्तान की तरफ से खेलने के बारे में बात कीजिए। सिर्फ एक पारी के आधार पर आप उन्हें ऊपर ले जाते हो और फिर वहां जब वो पाकिस्तान के लिए फेल हो जाता है तो कहते हो कि ये कहां से लाए हो, ये तो कुछ नहीं है।

खुदा के वास्ते किसी को तीनों फॉर्मेट में टॉप करने दो। फिर उसकी बात करो। अगर वो लगातार परफॉर्म करता है तो फिर हमें उसे पाकिस्तान टीम में लाने के बारे में बात करना चाहिए। मीडिया बात करने लगती है कि पाकिस्तान को दूसरा इंजमाम मिल गया है। मैं चाहता हूं कि लोग पाकिस्तान के डोमेस्टिक क्रिकेट का सम्मान करें। पहले खिलाड़ियों को लगातार सफल होने दो, फिर इंटरनेशनल क्रिकेट की बात करो"