एडिलेड ओवल में जारी पिंक बॉल टेस्ट मुकाबले में मेजबान ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने घातक गेंदबाजी कराते हुए भारत की पहली पारी को महज 180 रनों पर रोकने में अहम भूमिका निभाई। इस दौरान मिचेल ने 14.1 ओवरों के अपने स्पेल में 48 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए। इस बीच मैच के दौरान बाउंड्री पर फील्डिंग करते मिचेल स्टार्क को भारतीय फैंस ने आईपीएल सैलरी के लिए चिढ़ाते नजर आए। उस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
भारतीय फैंस ने एडिलेड टेस्ट में कि स्टार्क की खिंचाई
भारत और मेजबान ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड ओवल में जारी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे मुकाबले में भारत की निराशाजनक शुरुआत रही। दिग्गज ऑस्ट्रेलियन तेज गेंदबाज मिलेच स्टार्क ने मैच की पहली ही गेंद पर युवा यशस्वी जायसवाल को पवेलियन भेजकर भारत को बड़ा झटका दिया।
इस बीच पहला ओवर करने के बाद बाउंड्री पर फील्डिंग करने गए मिचेल स्टार्क को मैदान में मौजूद भारतीय फैंस नारेबाजी करते नजर आए। फैंस स्टार्क को केकेआर छोड़ने और दिल्ली में शामिल होने के लिए चिढ़ाते दिखे। इस दौरान फैंस ने उनकी सैलरी को लेकर भी कमेंट किए। हालांकि इस दौरान मिचेल स्टार्क सयंम बनाए नजर आए। और फैंस के नारेबाजी को बिना किसी प्रतिक्रिया के अनदेखा किया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
KKR को चैंपियन बनाने में निभाई थी अहम भूमिका
ऑस्ट्रेलिया का यह दिग्गज गेंदबाज आईपीएल 2024 में केकेआर की ओर से खेलता नजर आया था। इस रोमांचक लीग के दौरान शानदार प्रदर्शन करते हुए स्टार्क ने केकेआर को खिताब जीताने में अहम भूमिका निभाई थी। वह क्वालीफायर और फाइनल मुकाबले में लगातार दो बार प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीतने में कामयाब रहे थे। इस दौरान स्टार्क ने 13 पारियों में 17 विकेट लिए थे। हालांकि इस बार आईपीएल मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने स्टार्क पर दाव लगाया है।